ETV Bharat / state

चाकुलिया के बांसों से बने सामान के दीवाने हैं कई राज्यों के लोग, प्रदेश महज कच्चे माल का आपूर्तिकर्ता बना - पूर्वी सिंहभूम का चाकुलिया वन क्षेत्र

चाकुलिया के बांस से बनी सामग्री की पूरे देश में मांग है पर यहां उद्योग को बढ़ावा न दिए जाने से दूसरे राज्यों में बांस भेज दिया जाता है. इसके बाद यहां बांस के सामान बनाकर बेचे जाते हैं अगर प्रदेश में ही ये सामान बनाने और बेचने को प्रोत्साहन मिलता तो अधिक फायदा होता.

Chakulia bamboo demand in entire country
चाकुलिया के बांस
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 1:38 PM IST

जमशेदपुर (बहरागोड़ा)ः चाकुलिया के बांस से बनी सामग्री देश के कई राज्यों में घरों की शोभा बढ़ा रही पर हैं पर प्रदेश के जनप्रतिनिधियों में बांस से बनी सामग्री के उद्योग को बढ़ावा देने की दृष्टि नजर नहीं आती. नतीजतन राज्य कच्चा माल मुहैया कराने वाला राज्य बन गया है. इससे राज्य की समृद्धि का रास्ता नहीं खुल पा रहा है. अगर यहां इससे निर्मित सामग्री फर्नीचर आदि की बिक्री की व्यवस्था हो तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही प्रदेश की तरक्की का रास्ता खुल सकता है.

कई राज्यों में चाकुलिया के बांस की मांग

पूर्वी सिंहभूम का चाकुलिया वन क्षेत्र बांस के लिए विख्यात है . बांस उत्पादन में जिला झारखंड राज्य में अव्वल है. बांस नगरी चाकुलिया की बांस की मांग हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, ओडिशा समेत कई राज्यों में है.

इस वन क्षेत्र से प्रति माह लगभग 150 से 200 ट्रक बांस की आपूर्ति देश के दूसरे राज्यों में होती है. बांस यहां की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है पर विडंबना है कि यहां के जनप्रतिनिधि इसे बढ़ावा देने में रुचि नहीं दिखा रहे. अगर यहां किसानों को थोड़ी मदद मिल जाय तो क्षेत्र की तरक्की के साथ प्रदेश की समृद्धि की राह खुल सकती है.

कागज कारखाने का वादा नहीं निभाया

कई बार सरकारी घोषणाओं के बावजूद इस वन क्षेत्र में कागज की फैक्ट्री स्थापित नहीं हो सकी है. कागज का कारखाना खुल जाने से यहां के हजारों किसानों को लाभ मिलता. क्षेत्र में रोजगार का भी सृजन होता. केंद्र सरकार द्वारा लंबे बांस को परिवहन अनुज्ञा पत्र से मुक्त करने के कारण किसान और व्यापारियों को लाभ हुआ है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: जल संकट से निपटने के लिए रेलवे टाटानगर में करा रहा एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण, जल शोधन कर दोबारा करेगा इस्तेमाल

रैयती भूमि पर कर रहे बांस की खेती

इस क्षेत्र में वन भूमि पर बांस नहीं के बराबर हैं. क्षेत्र के किसान रैयती भूमि पर बांस की खेती करते हैं. बांस इस क्षेत्र की प्रमुख उपज है. किसानों के आय प्राप्त करने का प्रमुख जरिया है. क्षेत्र में मुख्य रूप से दो तरह के बांस की खेती होती है. एक पहाड़ी बांस और दूसरा लंबा बांस. सरकार द्वारा लंबे बांस को परिवहन अनुज्ञा पत्र से मुक्त करने से किसानों और व्यापारियों को काफी सहूलियत हुई है. किसान खुद भी बांस की बिक्री अन्य शहरों में कर सकते हैं, परंतु पहाड़ी बांस के लिए परिवहन अनुज्ञा पत्र जरूरी है.

बांस निर्मित सामग्री की बिक्री की नहीं उचित व्यवस्था

बांस के कारोबार के लिए इस वन क्षेत्र में लगभग 19 डिपो हैं. झारखंड में कागज का कारखाना नहीं होने के कारण यहां का अधिकतर बांस अन्य राज्यों में भेजा जाता है. सरकार द्वारा बांस से निर्मित होने वाली सामग्रियों को बनाने और उनकी बिक्री के लिए भी उचित व्यवस्था नहीं की गई है.

बंबू प्लांट गिन रहा अंतिम सांस

बहरागोड़ा के मानुषमुड़िया में तत्कालीन वन मंत्री सुधीर महतो के प्रयास से बंबू प्लांट की स्थापना हुई थी परंतु देखरेख के अभाव में वह भी अंतिम सांस ले रहा है. इस क्षेत्र में कागज का कारखाना खोलने की मांग यहां के किसान वर्षों से कर रहे हैं. पूर्ववर्ती सरकार में बहरागोड़ा में कागज की फैक्ट्री खोलने की कई बार बात कही गई, परंतु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

जमशेदपुर (बहरागोड़ा)ः चाकुलिया के बांस से बनी सामग्री देश के कई राज्यों में घरों की शोभा बढ़ा रही पर हैं पर प्रदेश के जनप्रतिनिधियों में बांस से बनी सामग्री के उद्योग को बढ़ावा देने की दृष्टि नजर नहीं आती. नतीजतन राज्य कच्चा माल मुहैया कराने वाला राज्य बन गया है. इससे राज्य की समृद्धि का रास्ता नहीं खुल पा रहा है. अगर यहां इससे निर्मित सामग्री फर्नीचर आदि की बिक्री की व्यवस्था हो तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही प्रदेश की तरक्की का रास्ता खुल सकता है.

कई राज्यों में चाकुलिया के बांस की मांग

पूर्वी सिंहभूम का चाकुलिया वन क्षेत्र बांस के लिए विख्यात है . बांस उत्पादन में जिला झारखंड राज्य में अव्वल है. बांस नगरी चाकुलिया की बांस की मांग हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, ओडिशा समेत कई राज्यों में है.

इस वन क्षेत्र से प्रति माह लगभग 150 से 200 ट्रक बांस की आपूर्ति देश के दूसरे राज्यों में होती है. बांस यहां की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है पर विडंबना है कि यहां के जनप्रतिनिधि इसे बढ़ावा देने में रुचि नहीं दिखा रहे. अगर यहां किसानों को थोड़ी मदद मिल जाय तो क्षेत्र की तरक्की के साथ प्रदेश की समृद्धि की राह खुल सकती है.

कागज कारखाने का वादा नहीं निभाया

कई बार सरकारी घोषणाओं के बावजूद इस वन क्षेत्र में कागज की फैक्ट्री स्थापित नहीं हो सकी है. कागज का कारखाना खुल जाने से यहां के हजारों किसानों को लाभ मिलता. क्षेत्र में रोजगार का भी सृजन होता. केंद्र सरकार द्वारा लंबे बांस को परिवहन अनुज्ञा पत्र से मुक्त करने के कारण किसान और व्यापारियों को लाभ हुआ है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: जल संकट से निपटने के लिए रेलवे टाटानगर में करा रहा एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण, जल शोधन कर दोबारा करेगा इस्तेमाल

रैयती भूमि पर कर रहे बांस की खेती

इस क्षेत्र में वन भूमि पर बांस नहीं के बराबर हैं. क्षेत्र के किसान रैयती भूमि पर बांस की खेती करते हैं. बांस इस क्षेत्र की प्रमुख उपज है. किसानों के आय प्राप्त करने का प्रमुख जरिया है. क्षेत्र में मुख्य रूप से दो तरह के बांस की खेती होती है. एक पहाड़ी बांस और दूसरा लंबा बांस. सरकार द्वारा लंबे बांस को परिवहन अनुज्ञा पत्र से मुक्त करने से किसानों और व्यापारियों को काफी सहूलियत हुई है. किसान खुद भी बांस की बिक्री अन्य शहरों में कर सकते हैं, परंतु पहाड़ी बांस के लिए परिवहन अनुज्ञा पत्र जरूरी है.

बांस निर्मित सामग्री की बिक्री की नहीं उचित व्यवस्था

बांस के कारोबार के लिए इस वन क्षेत्र में लगभग 19 डिपो हैं. झारखंड में कागज का कारखाना नहीं होने के कारण यहां का अधिकतर बांस अन्य राज्यों में भेजा जाता है. सरकार द्वारा बांस से निर्मित होने वाली सामग्रियों को बनाने और उनकी बिक्री के लिए भी उचित व्यवस्था नहीं की गई है.

बंबू प्लांट गिन रहा अंतिम सांस

बहरागोड़ा के मानुषमुड़िया में तत्कालीन वन मंत्री सुधीर महतो के प्रयास से बंबू प्लांट की स्थापना हुई थी परंतु देखरेख के अभाव में वह भी अंतिम सांस ले रहा है. इस क्षेत्र में कागज का कारखाना खोलने की मांग यहां के किसान वर्षों से कर रहे हैं. पूर्ववर्ती सरकार में बहरागोड़ा में कागज की फैक्ट्री खोलने की कई बार बात कही गई, परंतु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.