जमशेदपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है. जमशेदपुर में विश्व पर्यावरण दिवस पर टाटानगर रेल यात्रियों के लिए ई बाइक की सुविधा शुरु की है. इसका उद्घाटन करते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि अब यात्री न्यूनतम शुल्क पर ई बाइक के जरिये अपने घर जा सकते हैं और ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्री ई बाइक से आसपास क्षेत्र में घूम भी सकते हैं.
विश्व पर्यावरण दिवस पर चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा जेएसआर ऑन व्हील के सहयोग से टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में ई बाइक की सुविधा का शुभारंभ किया गया है. जिसका उद्घाटन चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम और एक महिला रेल यात्री ने किया है. इस मौके पर टाटानगर रेल के एआरएम के अलावा अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे. इस नई सुविधा के तहत अब मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर अब टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भी रेल यात्रियों को ई बाइक की सुविधा प्राप्त होगी. जिसके लिए यात्रियों को नॉमिनल चार्ज देना होगा. बैटरी से चलने वाली 10 ई बाइक से इसकी शुरुआत की गई है.
जानकारी देते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने बताया कि ट्रेन से उतरने के बाद यात्री को न्यूनतम शुल्क पर ई बाइक से घर तक पहुंचाने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा अगर किसी यात्री की ट्रेन लेट है तो उस समय यात्री ई बाइक के जरिये आसपास अपना काम कर सकते हैं या घूम सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जमा करना होगा और बदले उसकी फोटो कॉपी दी जाएगी. प्रति घंटे के हिसाब से शुल्क का भुगतान करना होगा.
उन्होंने बताया कि 10 ई बाइक्स से इस सुविधा की शुरुआत की जा रही है, जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि सेकंड इंट्री गेट में बहुत जल्द बड़े वाहनों के लिए ई बाइक चार्जिंग प्वाइंट स्टेशन बनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर काम करने वाले संस्थानों से आग्रह किया है कि वो आगे आकर टाटानगर रेलवे स्टेशन के साथ मिलकर यात्री सुविधा के क्षेत्र में काम कर सकते हैं.