जमशेदपुर: बदलते मौसम के साथ देश के कई प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है. इसे देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने आम लोगों से कोरोना के बढ़ते प्रकोप से ऐतिहात बरतने की अपील की है. उन्होंने बताया कि बदलते मौसम में सर्दी खांसी या बुखार होने पर नजरअंदाज ना करें. कोरोना जांच कराएं और अधिक से अधिक धूप में रहें.
देश में बदलते मौसम के बीच कोरोना संक्रमण का असर फिर से देखने को मिल रहा है. कई प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है. इसे देखते हुए पूर्वी सिंहभूम प्रशासन अलर्ट हो गई है और कोविड 19 के गाइड लाइन का सख्ती से पालन करवाने के लिए लगातार जनता को जागरूक कर रही है, साथ ही नियम का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
ये भी पढ़ें-शॉर्ट फिल्म 'टेली पौंड' ऑस्कर के लिए नामित, जमशेदपुर के कलाकारों ने किया है निर्देशित
कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय
इसे लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला चिकित्सा पदाधिकारी आरएन झा ने कहा कि बदलते मौसम में ठंड से सर्दी, खांसी या बुखार होने पर इसे सामान्य रूप में ना ले. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर अविलंब सदर अस्पताल और एमजीएम में कोरोना जांच कराए, जो निःशुल्क किया जा रहा है. जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर कोरोना जांच किया जा रहा है. अगर किसी की जांच नहीं हुई है तो उन्हें सुरक्षा के लिए जांच कराने की जरूरत है. बदलते मौसम में ठंडी चीजे खाने से परहेज करें. हमेशा मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अधिक से अधिक धूप में रहे, ताकि शरीर मेंविटामिन-डी की कमी ना रहे.