ETV Bharat / state

जमशेदपुर: सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने पुलिस को दिए 5 हजार मास्क, SSP ने की सराहना - जमशेदपुर में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने बांटे मास्क

जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वर्तमान हालात के मद्देनजर सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए जमशेदपुर के साकची स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से आम जनता के बीच मास्क और सेनेटाइजर बांटा जा रहा है. गुरुवार को इस कमिटी ने एसएसपी को 5 हजार मास्क दान किए हैं.

Central Gurudwara Management Committee distributed five thousand masks in jamshedpur
Central Gurudwara Management Committee distributed five thousand masks in jamshedpur
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 4:12 PM IST

जमशेदपुर: सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जमशेदपुर ने जिला पुलिस मुख्यालय में एसएसपी से मुलाकात कर मास्क सौंपा है. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान ने बताया कि वर्तमान हालात में पुलिस कर्मियों की सुरक्षा, समाज के लिए जरूरी है. जिसे देखते हुए उन्होंने 5 हजार मास्क एसएसपी को सौंपा है.

जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वर्तमान हालात के मद्देनजर सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए जमशेदपुर के साकची स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से आम जनता के बीच मास्क और सेनेटाइजर बांटा जा रहा है. लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-जम्मूृ-कश्मीर : आतंकियों ने बीजेपी सरपंच की गोली मारकर हत्या की

इस दौरान सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से जमशेदपुर पुलिस मुख्यालय में जिला के एसएसपी एम तमिल वाणन को 5 हजार मास्क सौंपा गया है. इस दौरान सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार महेंद्र सिंह के अलावा सरदार शैलेंद्र सिंह, कन्वेनर दलजीत सिंह और अन्य सदस्य मौजूद रहे. सिख समाज की ओर से किए जा रहे इस सामाजिक काम को एसएसपी ने सराहना की है. उन्होंने बताया कि सिख समाज के इस नेक कार्य से कई लोगों का भला होगा. समाज के सभी लोगों को अपनी और परिवार की सुरक्षा के साथ समाज की सुरक्षा के लिए मिलकर कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कर संक्रमण को फैलने से रोकने की जरूरत है.

जमशेदपुर: सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जमशेदपुर ने जिला पुलिस मुख्यालय में एसएसपी से मुलाकात कर मास्क सौंपा है. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान ने बताया कि वर्तमान हालात में पुलिस कर्मियों की सुरक्षा, समाज के लिए जरूरी है. जिसे देखते हुए उन्होंने 5 हजार मास्क एसएसपी को सौंपा है.

जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वर्तमान हालात के मद्देनजर सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए जमशेदपुर के साकची स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से आम जनता के बीच मास्क और सेनेटाइजर बांटा जा रहा है. लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-जम्मूृ-कश्मीर : आतंकियों ने बीजेपी सरपंच की गोली मारकर हत्या की

इस दौरान सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से जमशेदपुर पुलिस मुख्यालय में जिला के एसएसपी एम तमिल वाणन को 5 हजार मास्क सौंपा गया है. इस दौरान सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार महेंद्र सिंह के अलावा सरदार शैलेंद्र सिंह, कन्वेनर दलजीत सिंह और अन्य सदस्य मौजूद रहे. सिख समाज की ओर से किए जा रहे इस सामाजिक काम को एसएसपी ने सराहना की है. उन्होंने बताया कि सिख समाज के इस नेक कार्य से कई लोगों का भला होगा. समाज के सभी लोगों को अपनी और परिवार की सुरक्षा के साथ समाज की सुरक्षा के लिए मिलकर कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कर संक्रमण को फैलने से रोकने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.