ETV Bharat / state

Valhalla 2022 at Jamshedpur XLRI: बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने ऑनलाइन कार्यक्रम की शुरुआत की

author img

By

Published : Mar 4, 2022, 10:28 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन जमशेदपुर एक्सएलआरआई के वल्हल्ला 2022 के कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए. छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सफल प्रोफेशनल के बजाय सफल इंसान बन कर जीवन को बदलें.

bollywood-actor-r-madhavan-joins-online-to-valhalla-2022-at-jamshedpur-xlri
बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन

जमशेदपुरः जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर के वार्षिक कॉलेज फेस्ट वल्हल्ला 2022 का उद्घाटन वर्चुअल मोड में किया गया. फेस्टिवल की शुरुआत बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने की. इस दौरान उन्होंने एक्सएलआरआई के विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने होम टाउन जमशेदपुर में बिताए गए अपने यादगार दिनों को याद किया. साथ ही बताया कि जमशेदपुर की गलियों में घूमकर वो बड़े हुए. स्कूल के दिनों में वे भी विभिन्न फेस्ट का हिस्सा होते थे. आर माधवन ने बताया कि कैसे तेजी से बदलते समय ने सभी क्षेत्रों के लोगों को वैश्विक संस्कृति और परंपरा से अवगत कराया है. उन्होंने अच्छा करो की भावना पर बल देते हुए कहा कि जीवन में हमेशा अच्छा करते रहें, आपके साथ भी अच्छा ही होगा. आर माधवन ने करूणा और सम्मान के मूल्यों को बनाए रखते हुए एक सफल पेशेवर के बजाय एक सफल इंसान बनकर जीवन को बदलने के महत्व पर जोर दिया.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर एक्सएलआरआई में भारत में जेंडर इनइक्वलिटी पर चर्चा, अंतरराष्ट्रीय सिविल सेवक लिसेलोटे वाल्डहाइम नेचुरल हुईं शामिल


जमशेदपुर एक्सएलआरआई में एनुअल कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेस्ट एनसेंबल वल्हल्ला 2022 के कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ऑनलाइन शामिल हुए. एनसेंबल-वल्हल्ला के इस वर्ष उत्सव का विषय सपनों का क्षेत्र है. इसमें देश के अलग-अलग करीब दो दर्जन बिजनेस स्कूल के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं. विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए भावी मैनेजरों को अपनी खुद की वास्तविकता का निर्माण करने को प्रेरित किया जाएगा. इस फेस्ट में स्पीकर कॉन्क्लेव आइडिया समिट का भी आयोजन किया जा रहा है. जहां विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज अपने आइडिया को भावी मैनेजरों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.

Bollywood actor R Madhavan joins online to Valhalla 2022 at Jamshedpur XLRI
एक्सएलआरआई के वल्हल्ला 2022 के कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए लोग

इस साल बोर्ड पर छह पैनलिस्ट हैं, जिसमें आशीष चंचलानी, आयूष मेहरा, आयशा अहमद जैसे वक्ताओं के साथ-साथ यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के बड़े नाम जैसे ममअर्थ के संस्थापक वरुण अलघ और फार्मासी के संस्थापक धवल शाह छात्रों को संबोधित करेंगे. एनुअल कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेस्ट एनसेंबल वल्हल्ला 2022 के कार्यक्रम का समापन छह मार्च को किया जाएगा. शुक्रवार 4 मार्च से इसकी शुरुआत की गयी. समापन समारोह रविवार को एक लाइव कंसर्ट का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राहुल दुआ, ऐश किंग, जावेद अली और भुविन खुरसीजा जैसे कलाकार अपनी गीत संगीत का जादू बिखेंगे.

जमशेदपुरः जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर के वार्षिक कॉलेज फेस्ट वल्हल्ला 2022 का उद्घाटन वर्चुअल मोड में किया गया. फेस्टिवल की शुरुआत बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने की. इस दौरान उन्होंने एक्सएलआरआई के विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने होम टाउन जमशेदपुर में बिताए गए अपने यादगार दिनों को याद किया. साथ ही बताया कि जमशेदपुर की गलियों में घूमकर वो बड़े हुए. स्कूल के दिनों में वे भी विभिन्न फेस्ट का हिस्सा होते थे. आर माधवन ने बताया कि कैसे तेजी से बदलते समय ने सभी क्षेत्रों के लोगों को वैश्विक संस्कृति और परंपरा से अवगत कराया है. उन्होंने अच्छा करो की भावना पर बल देते हुए कहा कि जीवन में हमेशा अच्छा करते रहें, आपके साथ भी अच्छा ही होगा. आर माधवन ने करूणा और सम्मान के मूल्यों को बनाए रखते हुए एक सफल पेशेवर के बजाय एक सफल इंसान बनकर जीवन को बदलने के महत्व पर जोर दिया.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर एक्सएलआरआई में भारत में जेंडर इनइक्वलिटी पर चर्चा, अंतरराष्ट्रीय सिविल सेवक लिसेलोटे वाल्डहाइम नेचुरल हुईं शामिल


जमशेदपुर एक्सएलआरआई में एनुअल कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेस्ट एनसेंबल वल्हल्ला 2022 के कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ऑनलाइन शामिल हुए. एनसेंबल-वल्हल्ला के इस वर्ष उत्सव का विषय सपनों का क्षेत्र है. इसमें देश के अलग-अलग करीब दो दर्जन बिजनेस स्कूल के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं. विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए भावी मैनेजरों को अपनी खुद की वास्तविकता का निर्माण करने को प्रेरित किया जाएगा. इस फेस्ट में स्पीकर कॉन्क्लेव आइडिया समिट का भी आयोजन किया जा रहा है. जहां विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज अपने आइडिया को भावी मैनेजरों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.

Bollywood actor R Madhavan joins online to Valhalla 2022 at Jamshedpur XLRI
एक्सएलआरआई के वल्हल्ला 2022 के कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए लोग

इस साल बोर्ड पर छह पैनलिस्ट हैं, जिसमें आशीष चंचलानी, आयूष मेहरा, आयशा अहमद जैसे वक्ताओं के साथ-साथ यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के बड़े नाम जैसे ममअर्थ के संस्थापक वरुण अलघ और फार्मासी के संस्थापक धवल शाह छात्रों को संबोधित करेंगे. एनुअल कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेस्ट एनसेंबल वल्हल्ला 2022 के कार्यक्रम का समापन छह मार्च को किया जाएगा. शुक्रवार 4 मार्च से इसकी शुरुआत की गयी. समापन समारोह रविवार को एक लाइव कंसर्ट का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राहुल दुआ, ऐश किंग, जावेद अली और भुविन खुरसीजा जैसे कलाकार अपनी गीत संगीत का जादू बिखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.