जमशेदपुर: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी ने रेडक्रॉस भवन में रविवार को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर के साथ-साथ रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया, जहां रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इस दौरान सभी रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया.
इस साल सबसे ज्यादा यानि की 5 हजार 992 यूनिट रक्तदान के लिए टाटा मोटर्स को सम्मानित किया गया. टाटा मोटर्स ब्लड बैंक के प्रभारी भास्कर चटर्जी और टाटा मोटर्स के ब्लड मोटिवेटर्स ने सम्मान ग्रहण किया. इस अवसर पर इस वर्ष 125वां रक्तदान करने वाले टाटा मोटर्स के डीबी दास, 101वां रक्तदान करने वाले अरुण कुमार पटनायक, 8 मई को 50वां रक्तदान पूरा करने वाले राजेश चक्रवर्ती, 8 जून को 50वां रक्तदान करने वाले रमेश चौधरी, 57 बार रक्तदान करने वाले नरेंद्र कुमार पटेल, 65 बार रक्तदान करने वाले टाटा मोटर्स के भास्कर चटर्जी, एसडीपी रक्तदान करने वाले विभाष शुक्ला, अनूप कुमार सिंह, दिलीप कुमार आचार्य को सम्मानित किया.
पढ़ें:RIMS के जूनियर डॉक्टरों ने किया रक्तदान, विधायक समरी लाल ने की सराहना
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडी सिंह मेमोरियल एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष दिवाकर सिंह, रेडक्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के उपाध्यक्ष विकास सिंह, बालमुकुंद गोयल ने टाटा मोटर्स के प्रतिनिधि एवं सम्मानित रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. विश्व रक्तदान दिवस के अवसर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए अशोक अग्रवाल, धर्मेंद्र प्रसाद, अनुपम सिन्हा, आशीष अग्रवाल, विशाल कुमार सिंह, मुख्य रूप में मौजूद रहे.