जमशेदपुरः कोरोना वायरस बीच जमशेदपुर ब्लड बैक में रक्त की जरूरत को देखते हुए 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से आयोजित यह शिविर बिष्टुपुर के धातकीडीह स्थित जमशेदपुर ब्लड बैक में लगाया गया. इस दौरान कई लोगों ने रक्तदान किया. वहीं रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और पौधा देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें- IPS अनीश समेत 38 पुलिसकर्मी को मिला वीरता पदक, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
ब्लड बैंक में आए पचास से अधिक लोगों के बीच पौधा वितरण किया गया. वहीं आयोजक सुनील सिंह का कहना है कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पौधा दिया गया है. पौधा जितना लगाएंगे प्रकृति को उतना ही फायदा होगा और यह लाभ हम लोगों को मिलेगा. इसलिए लोगो को पौधा देकर सम्मानित करते हैं और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं.