जमशेदपुर: पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धि और प्रदेश सरकार की असफलताओं बताने को जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के पूर्व मंत्री सह चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने संबोधित की. बुधवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल रैली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
मोदी सरकार 2.0 के प्रथम वर्षगांठ
रैली को संबोधित करते हुए अमर बाउरी ने कोरोना काल में जुगसलाई विधानसभा सहित जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं की तरफ से समर्पण भाव से किए गए सेवा कार्यों की जमकर प्रशंसा की. मोदी सरकार 2.0 के प्रथम वर्षगांठ को ऐतिहासिक बताते हुए अमर बाउरी ने कहा कि दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए. मोदी सरकार की तरफ से प्रथम वर्ष के दौरान वर्षों से लंबित मामले का शालीनता से निपटारा हुआ.
मोदी सरकार की उपलब्धियां
अमर बाउरी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370/ 35 ए निरस्त करने, अयोध्या में गगनचुंबी भव्य श्रीराम मंदिर, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी समेत पड़ोसी देशों में धर्म के आधार पर प्रताड़ित शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने जैसे फैसले को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया.
जनकल्याणकारी योजनाओं को कराया जा रहा बंद
पूर्व मंत्री सह चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही प्रदेश में कानून व्यवस्था रसातल में चली गई है. प्रतिदिन प्रदेश में आपराधिक घटनाओं की जानकारी मिलती है, जो सरकार की असफलता बयां करती है. सरकार हर मोर्चे पर फेल है, नक्सली फिर से हावी हो रहे है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः टाटा मोटर्स के खिलाफ कन्वाई चालकों ने किया प्रदर्शन, 3 महीने से नहीं मिली सैलेरी
पूर्व सरकार के दौरान लागू किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने पर अमर बाउरी ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार में विजन की कमी है. प्रदेश सरकार नई योजनाओं को लागू करने के बजाय पूर्व सरकार की तरफ से लागू की गई महिलाओं के हित में एक रुपये, जमीन रजिस्ट्री और किसानों के उत्थान और प्रोत्साहन के लिए कृषि आशीर्वाद जैसे योजनाओं को बंद कर रही है. पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार और गुंडाराज कायम है. सत्ताधारी दल के नेता और बड़े विधायक ठेके की डील करने में व्यस्त हैं. आदिवासियों के नाम पर बनी सरकार सिदो कान्हू के वंशज की निर्मम हत्या पर चुप्पी साधे है.
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, मोचीराम बाउरी, अनिल मोदी, हलदर नारायन साह, संदीप मिश्रा,विमल जालान, आलोक वाजपेयी,धर्मेंद्र प्रसाद, अंकित आनंद, अमरजीत सिंह, राकेश सिंह, प्रभाकर प्रसाद,गौतम प्रसाद, बिमल बैठा, पंकज सिन्हा, प्रकाश जोशी, मंटू चरण दत्ता, जितेंद्र राय, सुशील चंद्र महतो, कृपा सिंधु महतो, अंजन सरकार, परेश दत्ता, अनमोल वर्मा, रंजन सिंह, दीपू सिंह, जय कुमार सिंह, हेमेंद्र जैन, त्रिदेव चट्टराज और कई लोग शामिल रहे.