जमशेदपुर: 2024 लोकसभा चुनाव होने में अभी एक साल से ज्यादा समय बाकी है, लेकिन इसे लेकर भाजपा ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भी भाजपा जन जन के बीच जा कर सरकार की उपलब्धियां गिना रही है. इसी को लेकर जमशेदपुर महानगर अंतर्गत पश्चिम विधानसभा में गुरुवार को भाजपा ने संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया. यह आयोजन बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में किया गया.
केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता को बताएं: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जनता के हित में कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को उनके इन कामों को बताएं और इसका लाभ लेने को कहे.
मोदी सरकार के 9 वर्ष को सही मायने में बेमिसाल बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले नौ सालों में लोगों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं. जैसे जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल से जल योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया योजना आदि. इन योजनाओं का लक्ष्य समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए सुविधाएं और समानता सुनिश्चित करना है. जिसका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम लोगों तक पहुंचा है.
गठबंधन सरकार ने राज्य को विनाश की ओर धकेला: सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झामुमो-कांग्रेस के नेता किसी भी मंच पर आ जाएं और अपने काम गिनवा दें. पिछले साढ़े तीन साल में हेमंत सरकार ने झारखंड को विकास के रास्ते से विनाश की ओर धकेल दिया है.
समीर उरांव ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के लिए 10 दिन का समय देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आपको जनता के बीच जाना है. केंद्र में भाजपा सरकार के किए गए कार्यों को बताना और लाभान्वितों से चर्चा करना है. साथ ही प्रदेश की वर्तमान हेमंत सरकार की नाकामियां और वादाखिलाफी को उजागर करना है. उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य सभी मोर्चों को संगठित कर आगामी लोकसभा के लिए तैयार करना है.