ETV Bharat / state

जमशेदपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था पर भाजपा प्रवक्ता ने उठाए सवाल, ट्वीट कर आवश्यक सुधार की मांग

जमशेदपुर जिले में को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर की अव्यवस्था पर भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने सवाल उठाए है. इसी को लेकर सोमवार को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए डीसी रविशंकर शुल्का से क्वॉरेंटाइन सेंटर में जरूरी सुधार कराने का आग्रह किया है.

jamshedpur news
क्वॉरेंटाइन सेंटर
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 9:17 PM IST

जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर की अव्यवस्था को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने सवाल उठाए है. उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर को-ऑपरेटिव कॉलेज में जिला प्रशासन की तरफ से तैयार क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर असहमति जताते हुए डीसी रविशंकर शुल्का से जरूरी सुधार का आग्रह किया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रशासन की तरफ से डुमरिया और मुसाबनी की काफी संख्या में युवतियों को ठहराया गया है. एक ही हॉल में युवतियों के संग काफी तादाद में युवक और पुरुषों को भी ठहराया गया है.


क्वॉरेंटाइन सेंटर से युवतियों ने बनाया वीडियो
इसपर चिंता जाहिर करते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर से कुछ युवतियों ने वीडियो बनाकर इस आशय में पूर्व विधायक और तेजतर्रार भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी से सहयोग का आग्रह किया है. जारी वीडियो में युवतियां अपनी सुरक्षा और अव्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त कर रही हैं. उनके अनुसार को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर के एक ही हॉल में युवक और युवतियों को रहने के लिए विवश किया गया है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: कोरोना को लेकर प्रशासन मुस्तैद, बिहार से आए 128 यात्रियों को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर


को-ऑपरेटिव कॉलेज में बना क्वॉरेंटाइन सेंटर
वहीं एक ही वॉशरूम है, जिसे बारी-बारी से लड़के-लड़कियां इस्तेमाल करतें है. असुरक्षा और असहज स्थिति के कारण युवतियां चिंतामुक्त होकर नींद भी पूरी नहीं कर पा रही हैं. इस अव्यवस्था से उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है. इस मामले में त्वरित प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इस मामले में डीसी रविशंकर शुक्ला के संज्ञान में लाकर अविलंब जरूरी सुधार करने का आग्रह किया.


ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि यह उच्च कोटि की लापरवाही है, जिसे जल्द से जल्द दुरुस्त करना प्रासंगिक होगा. यह अव्यवस्था युवतियों की अस्मिता और निजता पर अतिक्रमण है. पूर्व विधायक की ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर की अव्यवस्था को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने सवाल उठाए है. उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर को-ऑपरेटिव कॉलेज में जिला प्रशासन की तरफ से तैयार क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर असहमति जताते हुए डीसी रविशंकर शुल्का से जरूरी सुधार का आग्रह किया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रशासन की तरफ से डुमरिया और मुसाबनी की काफी संख्या में युवतियों को ठहराया गया है. एक ही हॉल में युवतियों के संग काफी तादाद में युवक और पुरुषों को भी ठहराया गया है.


क्वॉरेंटाइन सेंटर से युवतियों ने बनाया वीडियो
इसपर चिंता जाहिर करते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर से कुछ युवतियों ने वीडियो बनाकर इस आशय में पूर्व विधायक और तेजतर्रार भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी से सहयोग का आग्रह किया है. जारी वीडियो में युवतियां अपनी सुरक्षा और अव्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त कर रही हैं. उनके अनुसार को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर के एक ही हॉल में युवक और युवतियों को रहने के लिए विवश किया गया है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: कोरोना को लेकर प्रशासन मुस्तैद, बिहार से आए 128 यात्रियों को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर


को-ऑपरेटिव कॉलेज में बना क्वॉरेंटाइन सेंटर
वहीं एक ही वॉशरूम है, जिसे बारी-बारी से लड़के-लड़कियां इस्तेमाल करतें है. असुरक्षा और असहज स्थिति के कारण युवतियां चिंतामुक्त होकर नींद भी पूरी नहीं कर पा रही हैं. इस अव्यवस्था से उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है. इस मामले में त्वरित प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इस मामले में डीसी रविशंकर शुक्ला के संज्ञान में लाकर अविलंब जरूरी सुधार करने का आग्रह किया.


ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि यह उच्च कोटि की लापरवाही है, जिसे जल्द से जल्द दुरुस्त करना प्रासंगिक होगा. यह अव्यवस्था युवतियों की अस्मिता और निजता पर अतिक्रमण है. पूर्व विधायक की ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.