जमशेदपुर: भाजपा महानगर के तत्वाधान में पोटका विधानसभा क्षेत्र के कोवाली मंडल अंतर्गत जानमडीह ग्राम में विपक्ष की अफवाहों और झूठ से सावधान रखने के लिए किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार और भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने केंद्र सरकार की पारित नए कृषि कानून को लेकर किसानों और ग्रामवासियों को जागरूक किया. संगोष्ठी में वक्ताओं ने केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के हित में पारित किए गए कृषि कानून के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
कृषि कानून पर किसान भाइयों से बात
जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किसानों के हित में महत्वपूर्ण कृषि कानून पास किया हैं. भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों की चिंता कर उनके हित की योजनाएं बनाई हैं. नए कृषि कानून से किसान भाइयों की आमदनी बढ़ेगी. उन्हें उनकी फसल और मेहनत का उचित मूल्य मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत अन्य विरोधी दलों के तरफ से चलाए जा रहे दुष्प्रचार से सावधान रहने की जरूरत है. किसान अब अपनी फसल कहीं भी बेच सकते हैं. महतो ने कहा कि एमएसपी अर्थात न्यूनतम समर्थन मूल्य था है और जारी रहेगा. इसके साथ ही मंडी की व्यवस्था भी पूर्व की तरह बनी रहेगी.
इसे भी पढे़ं-जमशेदपुर में डीडीसी ने किया चाइल्ड लाइन का औचक निरीक्षण, बच्चों से की बातचीत
कृषि कानून का विरोध कर किसानों को किया गुमराह
पूर्व विधायक मेनका सरदार ने कहा कि किसानों और गरीबों की घोर विरोधी कांग्रेस बेवजह कृषि कानून का विरोध कर किसानों को गुमराह कर रही है. कांग्रेस ने कभी भी किसानों के कल्याण के लिए ठोस कदम नहीं उठाए. 5 दशक से ज्यादा समय तक सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस ने कभी भी किसानों की चिंता नहीं की. पिछले 6 वर्षो के मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान कृषि एवं कृषकों के विकास हेतु कई योजनाएं धरातल पर सफलतापूर्वक उतरी है. अब अन्नदाताओं के मर्जी के अनुरूप हीं उनकी फसलें बाजार में बिकेगी. नए कृषि कानून से किसानों को उनका हक मिलेगा. संगोष्ठी में किसानों के बीच नए कृषि विधेयक पर सांसद विद्युत वरण महतो की तरफ से पत्रक बांटे गए. वहीं, शामिल किसानों को फेसमास्क भेंट किया गया.
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान मुख्यरूप से जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, किसान मोर्चा के कोल्हान प्रभारी विजय तिवारी, जिला मंत्री मनोज राम, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुचिराम बाउरी, कोवाली मंडल अध्यक्ष रवींद्रनाथ सरदार संग बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे.