जमशेदपुर: पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है. इस वैश्विक महामारी कोरोना में अपनी परवाह किए बिना निरंतर साफ-सफाई में लगे सफाईकर्मियों को भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिनप्लेट स्तिथ देबुन नगर में सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्हें हस्तनिर्मित मास्क, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर और पुष्प वर्षा कर उनके योगदान के प्रति आभार जताया.
इसके बाद पार्टी ने सभी स्वच्छता कर्मियों को राशन सामग्री भेंटकर उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास किया. इस दौरान उपस्थित भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पार्टी की ओर से जरूरतमंद लोगों तक निरंतर सेवा प्रदान कर राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग में योद्धाओं की तरह लगातार संघर्ष कर रहे पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, बैंक और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी, सरकारी कर्मचारी और दवा विक्रेताओं, मीडियाकर्मी के प्रति पार्टी आभार प्रकट करती है. इस महामारी के दौरान इन सबका योगदान अतुलनीय है. इस दौरान मुख्यरूप से जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, पिछड़ी जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हलधर नारायण साह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, देवब्रत प्रसाद, राकेश, संतोष, नागेश,राकेश राव और अन्य उपस्थित थे.