जमशेदपुरः मानगो भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता समिति की ओर से राजस्थान भवन, डिमना रोड में रविवार को लगातार तेरहवें दिन लगभग दो हजार से भी अधिक जरुरतमंदों के लिए मोदी आहार के रूप में खिचड़ी, दाल, भात और सब्जी बनवाकर लोगों को दोपहर का भोजन करवाया गया.
इसमें मुख्य रूप से जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रूपाईडांगा गांव में जाकर लगभग सभी जरुरतमंद लोगों को खिचड़ी खिलाकर दोपहर का भोजन करवाया गया और साथ ही साथ बगान एरिया, गोड़गोड़ा, सिमुलडांगा और भी इलाकों में भी दोपहर का भोजन पहुंचाया गया. राजस्थान भवन डिमना रोड में मानगो उलीडीह के विभिन्न इलाकों से आए हुए लोगों को सोशल डिस्टेंशिंग में दाल, भात और सब्जी के रूप में दोपहर का भोजन करवाया गया. भाजपा नेताओं ने इस कार्यक्रम को लाॅकडाउन के दौरान आगे भी प्रतिदिन दोपहर में भोजन वितरण कार्यक्रम को संचालित करने का प्रयास की बात कही है.