जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बीजेपी नेता अभय सिंह पर जमीन को अतिक्रमण करने वाले माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया था. जिससे बाद अभय सिंह ने भी पलटवार किया है और उन्हें तगड़ा जवाब दिया है. बीजेपी नेता ने सरयू राय पर इशारों-इशारों में कई गंभीर आरोप लगाए. अभय सिंह ने कहा कि सरयू राय जैसे जनप्रतिनिधि को ऐसे समय राजनितिक बयानबाजी नहीं करना चाहिए.
बीजेपी नेता अभय सिंह ने कहा कि एक अधिवक्ता की हत्या हुई है और आरोप उनके समर्थक पर लगा है, ऐसे समय में उसे बचाने का प्रयास करना अच्छी बात नहीं है, बात को डायवर्ट कर राजनितिक बयानबाजी करना एक जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता है, बल्कि उन्हें तो आरोपी को पकड़वाने में मदद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक गरीब अधिवक्ता जो असहाय लोगों की तरफ से जमीन माफियाओं के खिलाफ लड़ रहा था, उनके बलिदान को सार्थक करना चाहिए ना कि ऐसे वक्त में राजनीति करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर: सरयू राय ने सीएम को लिखा पत्र, बीजेपी नेता प्रकाश यादव की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग
बीजेपी नेता ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को मेरे बारे में इस प्रकार फेसबुक में लिख देने से आरोप सिद्ध नहीं होता है. उन्होंने कहा कि वो एक खुली किताब हैं और जिसको मेरे बारे में जानकारी प्राप्त करना है और कर सकते हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों के घरों मे पत्थर नहीं मारते हैं, हमें भी पता है कि कौन क्या कर रहा है.