जमशेदपुर: शहर के आम बगान स्थित धालभूम रोड में बीजेपी ने अपना चुनावी कार्यालय खोला. जहां से चुनावी कार्यक्रम संचालित किये जाएंगे. इस मौके पर जमशेदपुर पश्चिम से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की.
देवेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, यही ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ताओं की पूछ होती है. बीजेपी हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को ही टिकट देती आ रही है, उसी के तहत पार्टी ने मेरे ऊपर भी भरोसा जताया है. मैं पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा. उन्होंने कहा जमशेदपुर (पश्चिम) की सीट बीजेपी की है. यहां दूसरे दल भ्रम में न रहें. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बीजेपी ही इस क्षेत्र का विकास कर सकती है. इस क्षेत्र का सरकार ने काफी विकास किया है, बांकी अधूरे काम मेरे विधायक बनते ही पूरा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर पूर्वी में रघुवर दास से बुरी तरह हारेंगे सरयू राय, 81 सीटें जीतने में सक्षम है BJP: पीएन सिंह
वहीं, इस अवसर पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि बीजेपी की ही सरकार प्रदेश का विकास कर सकती है. उन्होंने बताया कि पार्टी ने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है, यहां की जनता भारी मतों से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह को जीताएंगे.