जमशेदपुरः जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से बिलासपुर, पटना व टाटा यशवंतपुर पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 अक्टूबर से रेलवे करने जा रहा है. टाटानगर स्टेशन से बिहार जाने वाली पहली ट्रेन शनिवार की सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर आएगी. रेलवे द्वारा त्योहारों के मौसम में देशभर में कई पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहीं हैं जिसके तहत चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटानगर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
इसके तहत 23 अक्टूबर शुक्रवार से टाटा-यशवंतपुर पूजा स्पेशल और बिलासपुर-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. टाटानगर से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए शनिवार की सुबह 3:30 बजे बिलासपुर से ट्रेन टाटानगर पहुंचेगी जो बिहार पटना के लिए रवाना होगी इसे लेकर रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है.
बता दें कि रेलवे द्वारा देशभर में चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेन को लेकर अभी भी यात्रियों में संशय बना हुआ है जिसे देखते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र के पास टाटानगर से होकर चलने वाली सभी पूजा स्पेशल ट्रेन का चार्ट लगाया गया है.
इसमें ट्रेन की समय सारणी भी लिखी हुआ है. बता दें कि ट्रेन संख्या 02893 बिलासपुर पटना सुपरफास्ट साप्ताहिक पूजा स्पेशल का परिचालन प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को होगा
- इस ट्रेन का परिचालन 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक होगा. ट्रेन शुक्रवार की रात 8.30 बजे बिलासपुर स्टेशन से चलेगी
- यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन शनिवार तड़के 3.30 बजे पहुंचेगी. वहीं बिहार के लिए दूसरी ट्रेन संख्या 02894 पटना
- बिलासपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन प्रत्येक सप्ताह शनिवार को होगा इस ट्रेन का परिचालन 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक होगा.
- पटना स्टेशन से इस ट्रेन का परिचालन रात 11.55 बजे बिलासपुर के लिए होगा. यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन 29 नवंबर की सुबह 9.20 बजे पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या 02889 टाटा-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन 23 अक्टूबर को प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार की शाम 6.35 बजे टाटानगर से होगा.
एक नजर टाटानगर स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर
- ट्रेन संख्या 02889 टाटा-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन 23 अक्टूबर को प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को होगा.
- ट्रेन संख्या 02890 यशवंतपुर-टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन 26 अक्टूबर से प्रत्येक सप्ताह सोमवार को होगा.
- ट्रेन संख्या 02819 भुवनेश्वर-आनंदविहार एक्सप्रेस का परिचालन 21 अक्टूबर से प्रत्येक सप्ताह बुधवार व रविवार को होगा.
- ट्रेन संख्या 02820 आनंदविहार- भुवनेश्वर एक्सप्रेस का परिचालन अनंदविहार स्टेशन से 23 अक्टूबर से प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार व मंगलवार को होगा.
- ट्रेन संख्या 02893 बिलासपुर-पटना सुपरफास्ट साप्ताहिक पूजा स्पेशल का परिचालन प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक होगा.
- ट्रेन संख्या 02894 पटना- बिलासपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का प्रत्येक सप्ताह शनिवार को 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक होगा.
- ट्रेन संख्या 02860 टाटा-पटना पूजा स्पेशल का परिचालन 18 नवंबर को टाटानगर स्टेशन से सुबह चार बजे होगा.
- ट्रेन संख्या 02859 पटना-टाटा पूजा स्पेशल का परिचालन 18 नवंबर से
टाटानगर स्टेशन से इन ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.
- नई दिल्ली-भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
- हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा मुंबई मेल
- पुरी-नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
- हावड़ा-टाटा-हावड़ा पूजा स्पेशल
- हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
- पुरी-आनंदविहार-पुरी- नीलांचल एक्सप्रेस
- रांची-टाटा-रांची एक्सप्रेस