जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक का नाम मोहम्मद शमीम है. युवक को चाकू मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. चाकूबाजी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना रविवार की है.
तीनों लोगों पर केस दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की. घटना को लेकर डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज से तीनों आरोपियों की पहचान हो गई है. आरोपियों ने शमीम को उसके घर से बुलाया था. दो अपराधी आदित्यपुर से बाइक से आए थे और युवक को चाकू मारकर मौके से फरार हो गए. अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.