जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ प्रखंड में मजदूर दिवस के अवसर पर निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो की ओर से रवतारा पंचायत भवन में 50 मजदूरों के बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया और गमछा भी प्रदान किया गया.
पदाधिकारियों ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की बात मौके पर उपस्थित लोगों से कहा और जिला प्रशासन की ओर से पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री दीदी किचेन के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे भोजन के बारे में बताया. पदाधिकारियों ने कहा की जिला प्रशासन की ओर से हर जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. आपके आस-पड़ोस में भी वैसे लोग हों जिन्हे भोजन की समस्या हो तो उन्हें दीदी किचेन के बारे में अवश्य बतायें.