ETV Bharat / state

टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म से हटाई गई बैरिकेडिंग, यात्रियों को मिलेगी राहत - टाटानगर स्टेशन में यात्रियों को मिलेगी सभी सुविधाएं

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगाई गई बैरिकेडिंग को हटा लिया गया है. यात्री अब प्लेटफार्म में प्रवेश करने के बाद कहीं से भी ट्रेन में सवार हो सकते हैं.

टाटानगर स्टेशन
टाटानगर स्टेशन
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 2:16 AM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगाई गई बैरिकेडिंग को हटा लिया गया है. बैरिकेटिंग के हटाने से यात्रियों को अब प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित स्टॉल और ट्रेन तक पहुंचना आसान होगा .

जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मार्च माह से की गई बैरिकेडिंग के कारण स्टाल संचालकों को स्टॉल खोलने, यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने व स्टाल तक पहुंचने में परेशानी को देखते हुए बैरिकेडिंग को हटा लिया गया है.

बता दें कि प्रवासी मजदूरों का स्पेशल ट्रेन से आगमन को लेकर एतिहात बरतते हुए प्लेटफार्म में घुसते ही दाहिने और बाई तरफ पूरा बैरिकेडिंग किया गया था.

पिछले दो माह से रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए चुनिंदा ट्रेन चलाई जा रही हैं. वर्तमान में पूजा स्पेशल ट्रेन भी चलाये जाने से यात्रियों को ट्रेन तक पहुंचने में वक्त लगता था और प्लेटफार्म नंबर 1 स्थित स्टॉल तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी.

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए प्लेटफार्म नंबर 1 स्थित बैरिकेडिंग को खोल दिया गया है. बैरिकेडिंग खुलने से यात्री अब प्लेटफार्म में प्रवेश करने के बाद कहीं से भी ट्रेन में सवार हो सकते हैं.

दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर से आने वाले यात्रियों की नहीं होगी जांच

रेल सूत्रों की माने तो बैरिकेडिंग खुलने के बाद अब दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, हावड़ा से आने वाले यात्रियों को टाटानगर स्टेशन में जांच नहीं होगी. वे आराम से बिना जांच कराए ही प्लेटफार्म से बाहर निकल सकते है.

यह भी पढ़ेंः रांची एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिली एसएलआर की गोली, आरोपी से पूछताछ जारी

बैरिकेडिंग होने के बावजूद कई यात्री बिना जांच कराए ही प्लेटफार्म से निकल जाते थे. इतना ही नहीं स्टेशन पर जांच के लिए लगाए गए स्वास्थकर्मी भी कभी जांच के लिए आते थे और कभी नहीं.

जांच के दौरान अब तो यात्रियों को हथेली में न ही स्टांप लगाया जा रहा था और न ही यात्री की डिटेल ली जा रही थी सिर्फ नाम, पता लिखकर उसे जाने की इजाजत दी जा रही थी.

जमशेदपुरः जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगाई गई बैरिकेडिंग को हटा लिया गया है. बैरिकेटिंग के हटाने से यात्रियों को अब प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित स्टॉल और ट्रेन तक पहुंचना आसान होगा .

जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मार्च माह से की गई बैरिकेडिंग के कारण स्टाल संचालकों को स्टॉल खोलने, यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने व स्टाल तक पहुंचने में परेशानी को देखते हुए बैरिकेडिंग को हटा लिया गया है.

बता दें कि प्रवासी मजदूरों का स्पेशल ट्रेन से आगमन को लेकर एतिहात बरतते हुए प्लेटफार्म में घुसते ही दाहिने और बाई तरफ पूरा बैरिकेडिंग किया गया था.

पिछले दो माह से रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए चुनिंदा ट्रेन चलाई जा रही हैं. वर्तमान में पूजा स्पेशल ट्रेन भी चलाये जाने से यात्रियों को ट्रेन तक पहुंचने में वक्त लगता था और प्लेटफार्म नंबर 1 स्थित स्टॉल तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी.

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए प्लेटफार्म नंबर 1 स्थित बैरिकेडिंग को खोल दिया गया है. बैरिकेडिंग खुलने से यात्री अब प्लेटफार्म में प्रवेश करने के बाद कहीं से भी ट्रेन में सवार हो सकते हैं.

दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर से आने वाले यात्रियों की नहीं होगी जांच

रेल सूत्रों की माने तो बैरिकेडिंग खुलने के बाद अब दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, हावड़ा से आने वाले यात्रियों को टाटानगर स्टेशन में जांच नहीं होगी. वे आराम से बिना जांच कराए ही प्लेटफार्म से बाहर निकल सकते है.

यह भी पढ़ेंः रांची एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिली एसएलआर की गोली, आरोपी से पूछताछ जारी

बैरिकेडिंग होने के बावजूद कई यात्री बिना जांच कराए ही प्लेटफार्म से निकल जाते थे. इतना ही नहीं स्टेशन पर जांच के लिए लगाए गए स्वास्थकर्मी भी कभी जांच के लिए आते थे और कभी नहीं.

जांच के दौरान अब तो यात्रियों को हथेली में न ही स्टांप लगाया जा रहा था और न ही यात्री की डिटेल ली जा रही थी सिर्फ नाम, पता लिखकर उसे जाने की इजाजत दी जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.