ETV Bharat / state

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला, कहा- राज्य में विकास कार्य ठप, कानून व्यवस्था लचर

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 8:24 PM IST

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने रविवार को हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. रविवार को जमशेदपुर परिसदन में प्रेसवार्ता में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार गठन के 28 महीने बाद आज राज्य में विकास कार्य ठप हैं और कानून व्यवस्था लचर है.

Babulal Marandi press conference in Jamshedpur
जमशेदपुर परिसदन में प्रेसवार्ता

जमशेदपुर: भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार को हेमंत सरकार पर करारे प्रहार किए. उन्होंने हेमंत सरकार के 28 माह के कार्यकाल में झारखंड में कानून व्यवस्था लचर होने, विकास कार्य ठप होने और भ्रष्टाचार बढ़ने का आरोप लगाया. मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार के 28 महीने के शासन में जनता त्रस्त हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने गलत तरीके से लिया खनन पट्टा, इस्तीफा देंः बाबूलाल मरांडी

रविवार को जमशेदपुर परिसदन में प्रेसवार्ता में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार गठन के 28 महीने बाद भी हेमंत सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं है. प्रदेश में कानून व्यवस्था रसातल में है और आपराधिक घटनाओं का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ रहा है. प्रतिदिन चोरी, लूटपाट, डकैती और छिनतई की घटनाओं से जनता भयाक्रांत है.

जमशेदपुर में बाबूलाल मरांडी की प्रेसवार्ता

बाबूलाल मरांडी ने पुलिस कस्टडी में मौत पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि साहिबगंज, कोडरमा समेत दर्जनों स्थानों पर पुलिस की पिटाई से लोगों की मौत हुई है. उनका आरोप है कि झारखंड सरकार राज्य की प्राकृतिक खनिज संपदाओं को लूटने में लगी है. पूरे राज्य में बालू का अवैध खनन जोरों पर है. अवैध वसूली कर बड़े-बड़े ट्रक से बालू राज्य के बाहर भेजे जा रहा है तो गृह-निर्माण के लिए बालू लदे ट्रैक्टर और बैलगाड़ी को पकड़ा जा रहा है.

पूर्ववर्ती रघुवर सरकार की तारीफः भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार में जहां उग्रवादियों और अपराधियों पर अंकुश लगा था वहीं अब हेमंत सरकार में ये फिर से सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद हेमंत सरकार ने युवा, महिला, किसान, मजदूर सभी को निराश किया है. उनके बड़े वादे चुनावी मंच और होर्डिंग्स में सिमट कर रह गए हैं.

सीएम हेमंत सोरेन पर वसूली का आरोपः प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी वसूली का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वसूली की हद तो तब हो गई जब राज्य के मुख्यमंत्री भी इसमें पीछे नहीं रहे. सीएम ने अपने नाम से खनन पट्टा ले लिया, जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास ही वन एवं पर्यावरण विभाग भी है. आरोप लगाया कि उन्होंने खुद ही पर्यावरण क्लीयरेंस के लिए आवेदन दिया और क्लीयरेंस लेकर खुद ही खनन पट्टा हासिल कर लिया. ऐसा करना पद का दुरुपयोग और जनप्रतिनिधि कानून का उल्लंघन है. उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने ही नाम पर पत्थर खदान का पट्टा लिया. इसके साथ ही अपने प्रेस- सलाहकार, अपने प्रतिनिधि के नाम पर भी खनिज पट्टा दे दिया.

चीफ सेक्रेटरी ने यह दिया बयानः बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर इस संबंध में उनका ध्यान खींचा है और मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल द्वारा चीफ सेक्रेटरी को तलब किए जाने पर चीफ सेक्रेटरी ने जवाब दिया कि खान विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री ने खदान को सरेंडर कर दिया है. उनके इस जवाब से मुख्यमंत्री का जुर्म कम नहीं होता है. उन्होंने कहा कि चोर की चोरी पकड़े जाने पर चोरी किए गए सामान वापस कर देने से उसका जुर्म खत्म नहीं हो जाता है. इस मामले को भाजपा सदन से सड़क तक उठाएगी. पंचायत चुनाव के कारण अचार संहिता लगने से ग्रामीण क्षेत्रों में अभी यह आंदोलन नहीं चलेगा परंतु शहरी क्षेत्र में आंदोलन जारी रहेगा.

प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, जिला महामंत्री अनिल मोदी, राकेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा आदि मौजद थे.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत: चाईबासा से रांची लौटने के क्रम में जमशेदपुर आए बाबूलाल मरांडी का भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में जमशेदपुर परिसदन में जोरदार स्वागत किया गया. परिसदन के गोलचक्कर से परिसदन तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और फूलमालाओं से पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, देवेंद्र सिंह, नंदजी प्रसाद, मानोज कुमार सिंह, डॉ. राजीव, जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, बारी मुर्मू, बिनानन्द सिरका, मुचिराम बाउरी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

जमशेदपुर: भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार को हेमंत सरकार पर करारे प्रहार किए. उन्होंने हेमंत सरकार के 28 माह के कार्यकाल में झारखंड में कानून व्यवस्था लचर होने, विकास कार्य ठप होने और भ्रष्टाचार बढ़ने का आरोप लगाया. मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार के 28 महीने के शासन में जनता त्रस्त हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने गलत तरीके से लिया खनन पट्टा, इस्तीफा देंः बाबूलाल मरांडी

रविवार को जमशेदपुर परिसदन में प्रेसवार्ता में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार गठन के 28 महीने बाद भी हेमंत सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं है. प्रदेश में कानून व्यवस्था रसातल में है और आपराधिक घटनाओं का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ रहा है. प्रतिदिन चोरी, लूटपाट, डकैती और छिनतई की घटनाओं से जनता भयाक्रांत है.

जमशेदपुर में बाबूलाल मरांडी की प्रेसवार्ता

बाबूलाल मरांडी ने पुलिस कस्टडी में मौत पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि साहिबगंज, कोडरमा समेत दर्जनों स्थानों पर पुलिस की पिटाई से लोगों की मौत हुई है. उनका आरोप है कि झारखंड सरकार राज्य की प्राकृतिक खनिज संपदाओं को लूटने में लगी है. पूरे राज्य में बालू का अवैध खनन जोरों पर है. अवैध वसूली कर बड़े-बड़े ट्रक से बालू राज्य के बाहर भेजे जा रहा है तो गृह-निर्माण के लिए बालू लदे ट्रैक्टर और बैलगाड़ी को पकड़ा जा रहा है.

पूर्ववर्ती रघुवर सरकार की तारीफः भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार में जहां उग्रवादियों और अपराधियों पर अंकुश लगा था वहीं अब हेमंत सरकार में ये फिर से सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद हेमंत सरकार ने युवा, महिला, किसान, मजदूर सभी को निराश किया है. उनके बड़े वादे चुनावी मंच और होर्डिंग्स में सिमट कर रह गए हैं.

सीएम हेमंत सोरेन पर वसूली का आरोपः प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी वसूली का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वसूली की हद तो तब हो गई जब राज्य के मुख्यमंत्री भी इसमें पीछे नहीं रहे. सीएम ने अपने नाम से खनन पट्टा ले लिया, जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास ही वन एवं पर्यावरण विभाग भी है. आरोप लगाया कि उन्होंने खुद ही पर्यावरण क्लीयरेंस के लिए आवेदन दिया और क्लीयरेंस लेकर खुद ही खनन पट्टा हासिल कर लिया. ऐसा करना पद का दुरुपयोग और जनप्रतिनिधि कानून का उल्लंघन है. उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने ही नाम पर पत्थर खदान का पट्टा लिया. इसके साथ ही अपने प्रेस- सलाहकार, अपने प्रतिनिधि के नाम पर भी खनिज पट्टा दे दिया.

चीफ सेक्रेटरी ने यह दिया बयानः बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर इस संबंध में उनका ध्यान खींचा है और मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल द्वारा चीफ सेक्रेटरी को तलब किए जाने पर चीफ सेक्रेटरी ने जवाब दिया कि खान विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री ने खदान को सरेंडर कर दिया है. उनके इस जवाब से मुख्यमंत्री का जुर्म कम नहीं होता है. उन्होंने कहा कि चोर की चोरी पकड़े जाने पर चोरी किए गए सामान वापस कर देने से उसका जुर्म खत्म नहीं हो जाता है. इस मामले को भाजपा सदन से सड़क तक उठाएगी. पंचायत चुनाव के कारण अचार संहिता लगने से ग्रामीण क्षेत्रों में अभी यह आंदोलन नहीं चलेगा परंतु शहरी क्षेत्र में आंदोलन जारी रहेगा.

प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, जिला महामंत्री अनिल मोदी, राकेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा आदि मौजद थे.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत: चाईबासा से रांची लौटने के क्रम में जमशेदपुर आए बाबूलाल मरांडी का भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में जमशेदपुर परिसदन में जोरदार स्वागत किया गया. परिसदन के गोलचक्कर से परिसदन तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और फूलमालाओं से पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, देवेंद्र सिंह, नंदजी प्रसाद, मानोज कुमार सिंह, डॉ. राजीव, जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, बारी मुर्मू, बिनानन्द सिरका, मुचिराम बाउरी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.