जमशेदपुरः पूरे शहर में डेंगू का कहर जारी है. शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 5 सौ से ज्यादा लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए है. सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल, एमजीएम अस्पताल और टीएमएच में डेंगू मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है. शहरी क्षेत्र ज्यादा प्रभावित है. स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों के घर में जल जमाव की जांच भी कर रही है और साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जा रहा है. बावजूद इसके लापरवाही के कारण लोग डेंगू का शिकार हो रहे हैं.
जिला प्रशासन ने तेज किया जागरुकता अभियानः जमशेदपुर में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इधर डेंगू संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के सभी थाना क्षेत्र में जागरुकता अभियान तेज कर दिया है. जिला प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने वाले के घर में लार्वा मिलने पर अब जुर्माना वसूलना शुरु कर दिया गया है. टीएमएच, एमजीएम और सदर अस्पताल मे एलाइजा टेस्ट किया जा रहा है और पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीज के लिए बनाये गए अलग वार्ड मे रखा जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री का क्षेत्र ज्यादा प्रभावितः आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र सबसे ज्यादा डेंगू प्रभावित बना हुआ है. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मानगो, साकची कदमा, सोनारी और बिष्टपुर इलाके में सबसे ज्यादा डेंगू संक्रमित पाए गए हैं. आपको बता दें कि शहर की कई संस्थाओं ने डेंगू मरीजों को प्लेटलेसकी कमी को पूरा करने लिए आम जनता से संपर्क कर ब्लड बैंक में प्लेटलेस डोनेट करवाने का काम शुरु कर दिया है. इस काम में लोग पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं.
आम जनता का सहयोग जरूरीः पूर्वी सिंहभूम जिला के सिविल सर्जन जुझार मांझी ने बताया कि जिले के शहरी इलाके में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. इसकी रोकथाम के लिए आम जनता को सहयोग करना होगा. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 4 हजार के लगभग डेंगू संदिग्ध पाए गए हैं. जिनमें से 519 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. उनका इलाज अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है. अब तक कुल 4 डेंगू संक्रमित की मौत हुई है. सिविल सर्जन ने बताया कि संक्रमित मरीजों में प्लेटलेस की कमी को दूर करने के लिए ब्लड बैंक को कहा गया है.