ETV Bharat / state

जमशेदपुरः राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरुकता अभियान, किया गया हेलमेट का वितरण - Awareness campaign ran for Road Safety

जमशेदपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान महिला पिलियन राइडर्स के बीच हेलमेट का वितरण किया.

Awareness campaign ran for Road Safety in Jamshedpur
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरुकता चला अभियान
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 10:28 PM IST

जमशेदपुर: पूरे झारखंड में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को जमशेदपुर के गोलमुरी चौक पर महिला पिलियन राइडर्स (बाइक में पीछे बैठने वालों) के बीच हेलमेट का वितरण किया और यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई.

ये भी पढ़ें-ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए अनंतनाग में पेंटिंग प्रतियोगिता

हेलमेट का वितरण

जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि 1 फरवरी से जिले में पिलियन राइडर के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है. ऐसे में जिलेवासियों से अपील है कि वो अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाइक चलाने वाले और पीछे बैठने वाले सभी लोग हेलमेट का प्रयोग करें. वहीं, ट्रैफिक डीएसपी बब्बन कुमार सिंह ने कहा कि बाइक चलाने वाले और पीछे बैठने वाले लोग नियमित हेलमेट का प्रयोग करते हैं, तो सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु की संख्या में कमी आएगी.

सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया गया

इस मौके पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. राहगीरों को बताया गया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए. वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, दो-पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करें, साथ ही बताया गया कि वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग न करें, सिग्नल न तोड़ें, दुर्घटनाग्रस्त की मदद करें, वाहन चलाते समय कभी भी नशा का सेवन न करें और तीव्र गति से गाड़ी न चलाएं.

जमशेदपुर: पूरे झारखंड में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को जमशेदपुर के गोलमुरी चौक पर महिला पिलियन राइडर्स (बाइक में पीछे बैठने वालों) के बीच हेलमेट का वितरण किया और यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई.

ये भी पढ़ें-ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए अनंतनाग में पेंटिंग प्रतियोगिता

हेलमेट का वितरण

जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि 1 फरवरी से जिले में पिलियन राइडर के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है. ऐसे में जिलेवासियों से अपील है कि वो अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाइक चलाने वाले और पीछे बैठने वाले सभी लोग हेलमेट का प्रयोग करें. वहीं, ट्रैफिक डीएसपी बब्बन कुमार सिंह ने कहा कि बाइक चलाने वाले और पीछे बैठने वाले लोग नियमित हेलमेट का प्रयोग करते हैं, तो सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु की संख्या में कमी आएगी.

सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया गया

इस मौके पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. राहगीरों को बताया गया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए. वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, दो-पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करें, साथ ही बताया गया कि वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग न करें, सिग्नल न तोड़ें, दुर्घटनाग्रस्त की मदद करें, वाहन चलाते समय कभी भी नशा का सेवन न करें और तीव्र गति से गाड़ी न चलाएं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.