जमशेदपुरः जिले के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एक फ्लैट में डकैती के प्रयास का मामला सामने आया है. इस दौरान एक आरोपी को दबोच लिया गया. जानकारी के अनुसार भालूबासा स्थित लाइन नंबर पांच के फ्लैट नंबर-137 में सोमवार को डकैती का प्रयास किया गया. घर में घुसे चार युवकों में से एक युवक को बस्तीवासियों ने धर दबोचा. पकड़ाए अपराधी के पास से 10 जिंदा बम मिले. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा स्थित लाइन नंबर पांच में सोमवार को बस्तीवासियों के बीच हड़कंप मच गया. दरअसल स्थानीय लोगों के मुताबिक बिहार के जहानाबाद व रांची से आए चार युवकों ने भालूबासा के लाइन नंबर पांच स्थित संदीप शर्मा के घर में घुसकर उनकी पत्नी व उनकी पोती को रस्सी से बांधकर डकैती की योजना बना रहे थे तभी आसपास के युवकों ने घर में उनके परिवार के चिल्लाने की आवाज सुनी, तभी बस्तीवासियों ने उनके घर में घुसकर डकैतों की पिटाई कर दी, जिसके बाद तीन अपराधी मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ेंः दुमकाः जर्जर सिस्टम ने ले ली संयोजिका की जान, खराब सड़क के कारण नहीं पंहुच पाई एम्बुलेंस
स्थानीय लोगों के मुताबिक एक युवक के बैग में से दस जिंदा बम व पिस्टल मिली है. इसके बाद से स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल बैग की तलाशी के बाद से बैग में पुलिस ने दस जिंदा बम बरामद किया है. बैग से रस्सी व कपड़े भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस अपराधियों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है. फरार अपराधियों को धर दबोचने के लिए पुलिस ने पूरे जिले को सील कर दिया है.