ETV Bharat / state

झारखंड में बढ़ा ठंड का कहर, शेर और बाघ के पिंजरे में भी लगा हीटर - जानलेवा ठंड का कहर अब जमशेदपुर में भी

जानलेवा ठंड का कहर अब जमशेदपुर में भी दिखाई दे रहा है. लौहनगरी के चिड़ियाघर में जानवरों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए जू प्रसाशन अपने स्तर से हर मुमकिन कोशिश कर रहा है, ताकि जानवरों को ठंड में सुरक्षित रखा जा सके.

जानवरों को ठंड से बचाने के लिए किया जा रहा इंतजाम, जू प्रशासन कर रहा हर संभव प्रयास
चिड़ियाघर
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 8:00 AM IST

जमशेदपुरः लौहनगरी के चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए हर तरह का प्रयास किया जा रहा है. पिंजरे के ऊपर सूती टाट, ग्रीन नेट लगाकर हवा को रोकने का प्रबंध किया गया है. वहीं शेर और बाघ के लिए हीटर, बल्ब, घास और लकड़ी के बुरादे का सहारा भी लिया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढें- झारखंड में जल्द मिलेगी अर्बन मैनेजमेंट एंड टाउन प्लैनिंग की शिक्षा, विभाग ने तैयारियां की शुरू

जानवरों को ठंड से राहत दिलाने के लिए रात में अलाव जलाने की व्यवस्था भी की गई है. वहीं उन्हें दिन में खुले में छोड़ा जा रहा है, ताकि वह धूप का आनंद ले सके. वहीं टाटा जू में कई नन्हे मेहमान भी मौजूद हैं, जो इस ठंड में धूप में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. जानवरों के खानपान में भी बदलाव किया गया है. भालू, बंदर और अन्य जानवरों को शहद खिलाया जा रहा है. शाकाहारी जानवरों को गुड़ उपलब्ध कराया जा रहा है. पक्षियों को सर्दी ना लगे इसके लिए उन्हें मल्टीविटामिन की डोज दी जा रही है.

जमशेदपुरः लौहनगरी के चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए हर तरह का प्रयास किया जा रहा है. पिंजरे के ऊपर सूती टाट, ग्रीन नेट लगाकर हवा को रोकने का प्रबंध किया गया है. वहीं शेर और बाघ के लिए हीटर, बल्ब, घास और लकड़ी के बुरादे का सहारा भी लिया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढें- झारखंड में जल्द मिलेगी अर्बन मैनेजमेंट एंड टाउन प्लैनिंग की शिक्षा, विभाग ने तैयारियां की शुरू

जानवरों को ठंड से राहत दिलाने के लिए रात में अलाव जलाने की व्यवस्था भी की गई है. वहीं उन्हें दिन में खुले में छोड़ा जा रहा है, ताकि वह धूप का आनंद ले सके. वहीं टाटा जू में कई नन्हे मेहमान भी मौजूद हैं, जो इस ठंड में धूप में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. जानवरों के खानपान में भी बदलाव किया गया है. भालू, बंदर और अन्य जानवरों को शहद खिलाया जा रहा है. शाकाहारी जानवरों को गुड़ उपलब्ध कराया जा रहा है. पक्षियों को सर्दी ना लगे इसके लिए उन्हें मल्टीविटामिन की डोज दी जा रही है.

Intro:एंकर--जानलेवा ठंड का कहर अब जमशेदपुर में भी दिखाई दे रहा है.लौहनगरी के चिड़ियाघर में जानवरों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए जू प्रसाशन अपने स्तर से हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.ताकि जानवरों को ठंड में सुरक्षित रखा जाए।


Body:वीओ1--यह तस्वीर है जमशेदपुर के चिड़ियाघर की जहाँ जानवरों को ठंड से बचाने के लिए हर तरह का जतन किया जा रहा है. पिंजरे के ऊपर, सूती टाट, ग्रीन नेट लगाकर हवा को रोकने का प्रबंध किया गया है.वहीं शेर,बाघ, के लिए हीटर बल्ब,घास और लकड़ी के बुरादे का सहारा भी लिया जा रहा है.जानवरों को ठंड से राहत दिलाने के लिए रात में अलाव जलाने की व्यवस्था भी की गई है. जानवरों को ठंड से बचाने के लिए उनके बारे में हीटर और टाट के बोरे लगाए गए हैं. वहीं जानवरों को दिन में खुले में छोड़ा जा रहा है. ताकि वह धूप का आनंद ले सके वही टाटा जू में कई नन्हे मेहमान भी मौजूद हैं.जो इस ठंड में धूप में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. जानवरों के खानपान में भी बदलाव किया गया है. भालू बंदर जानवरों को शहद खिलाया जा रहा है. शाकाहारी जानवरों को गुड़ उपलब्ध कराया जा रहा है. पक्षियों को सर्दी ना लगे इसके लिए उन्हें मल्टीविटामिन की डोज दी जा रही है।
बाइट--विपुल चक्रवर्ती(ज़ू प्रबंधक)


Conclusion:बहरहाल जमशेदपुर में ठंड का पारा लगातार गिरता जा रहा है. इसलिए जु प्रबंधक ने जानवरों को गर्म रखने के लिए व्यवस्था पूर्ण रूपेण कर चुकी है. इस व्यवस्था से अब तक किसी भी जानवरों की तबीयत खराब नहीं हुई है।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.