जमशेदपुरः कोरोना की दूसरे लहर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार के निर्देश पर जिला के सभी अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त की जा रही हैं. खासमहल स्थित सदर अस्पताल में 50 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है. इसको लेकर काम शुरू है और अगले एक सप्ताह में काम पूरा हो जाएगा. जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद सदर अस्पताल में सौ बेड ऑक्सीजन युक्त हो जाएंगे.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में फूटा कोरोना का बम, एक दिन में मिले 870 नए मरीज
जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र स्थित खासमहल सदर अस्पताल में 50 बेड के साथ ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही अस्पताल के पुरुष और महिला वार्ड के सभी बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सके. इसको लेकर पाइप लाइन बिछाई जा रही है.
शहर में बढ़ते संक्रमितों की संख्या को देखते हुए बंद पड़े मेडिका अस्पताल को खोला गया है. इसके साथ ही सदर अस्पताल को दुरुस्त किया जा रहा है. जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके लाल ने बताया कि सदर अस्पताल के सभी बेड के साथ ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है. इसको लेकर काम चल रहा है और एक सप्ताह मे काम पूरा हो जाएगा. इसके साथ सदर अस्पताल में 100 बेड ऑक्सीजन युक्त हो जाएगा.