जमशेदपुर: बेरमो से छह बार विधायक रहे स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के बेटे अनूप सिंह को टाटा कमिंस का अध्यक्ष चुना गया है. अनूप सिंह ने राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में शनिवार की देर रात शपथ ली है. बताया जा रहा है कि अनूप सिंह के पिता स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह एक समय में टाटा कमिंस के अध्यक्ष रह चुके है. शनिवार की देर रात टाटा कमिंस के अध्यक्ष के रूप में अनूप सिंह का चुनाव किया गया, जिसके लिए वोटिंग की प्रक्रिया की गई थी. इसमें कुल नौ लोगों में से सात लोगों ने अनूप सिंह के पक्ष में वोट किया. टाटा कमिंस टाटा मोटर्स के लिए मोटर वाहन का इंजन बनाने का काम करती है.
टाटा कमिंस के चुनाव को लेकर राजीनीतिक गलियारों में सरयू राय, स्थानीय इंटक के नेता और मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय के नाम की भी चर्चा हो रही थी. टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय के नाम को लेकर भी चर्चा चल रही थी. हालांकि शनिवार को देर रात अनूप सिंह को टाटा कमिंस का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है. बता दें, युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय माने जाने वाले अनूप अपनी पिता की गद्दी संभालेंगे.