ETV Bharat / state

झारखंड में उद्योग आयोग बनाने की जरूरतः AIPC प्रदेश अध्यक्ष - AIPC

ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस ( AIPC ) की बैठक जमशेदपुर के साकची में हुई(All India Professionals Congress meeting in Sakchi Jamshedpur). इसमें झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड में उद्योग आयोग के गठन की मांग उठाई. AIPC प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसको लेकर वे सीएम से भी मुलाकात करेंगे.

झारखंड में उद्योग आयोग बनाने की जरूरतः  AIPC प्रदेश अध्यक्ष
All India Professionals Congress meeting in Sakchi Jamshedpur
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 12:24 PM IST

जमशेदपुरः ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस ( AIPC ) की बैठक जमशेदपुर के साकची (All India Professionals Congress meeting in Sakchi Jamshedpur) में हुई. इस दौरान झारखंड से जुड़े कई अहम मसलों पर चर्चा की गई. बैठक में दिल्ली और झारखंड प्रदेश से आए ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के नेताओं ने राज्य की आर्थिक स्थिति पर भी मंथन किया. ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने बताया कि पलायन रोकने के लिए राज्य में लघु उद्योग को बढ़ावा देने की जरूरत है. इसके लिए झारखंड में उद्यमियों और प्रशासन-सरकार में समन्वय स्थापित करने के लिए उद्योग आयोग के गठन की मांग मुख्यमंत्री से करेंगे.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस का बढ़ता जनाधार, युवाओं ने थामा प्रोफेशनल्स कांग्रेस दामन

झारखंड में सरकार में शामिल कांग्रेस के संगठन ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने बताया कि अब क्रमवार तरीके से राज्य में आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे काम करेंगे. इस दौरान प्रोफेशनल्स की समस्याएं भी सुनी गईं. जिसमें मुख्य रूप से जमशेदपुर में एयरपोर्ट, टूरिज्म, कृषि उद्योग और बढ़ती बेरोजगारी पर चर्चा हुई. बैठक में डॉ. अजय कुमार ने झारखंड में उद्योगों की स्थापना से ज्यादा उच्च शिक्षा पर बल देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड को पहले उच्च शिक्षा का केंद्र बनना होगा, उसके पश्चात ही ये उद्योग प्रधान प्रदेश बन पाएगा.

देखें पूरी खबर

चार वर्ष पहले की गई थी स्थापना

आपको बता दें कि चार वर्ष पूर्व ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस की स्थापना की गई थी, जिसके चेयरमैन कांग्रेस नेता शशि थुरूर हैं. वर्तमान में देश के 22 राज्यों में ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस काम कर रही है. ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि राज्य में प्रोफेशनल्स की एक टीम तैयार कर रहे हैं, जो सरकार और प्रोफेशनल्स के बीच पुल का काम करेगी. साथ ही छोटे बड़े उद्योगपतियों के लिए कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसके जरिये टैक्स और जीएसटी रिटर्न्स भरने में होने वाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

मुख्यमंत्री से करेंगे ये मांग

जायसवाल ने बताया कि राज्य से पलायन रोकने के लिए लघु उद्योग को बढ़ावा देने की जरूरत है, जिसके लिए ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस काम करेगी. राज्य में उद्योगपतियों प्रशासन और सरकार में समन्वय स्थापित करने के लिए उद्योग आयोग का गठन करने की जरूरत है. जिसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करेंगे. जमशेदपुर के ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के जिला
अध्यक्ष अफसर इमाम की अध्यक्षता में हुई की बैठक में ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के COO अलीम जवेरी, पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार भी शामिल हुए.

जमशेदपुरः ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस ( AIPC ) की बैठक जमशेदपुर के साकची (All India Professionals Congress meeting in Sakchi Jamshedpur) में हुई. इस दौरान झारखंड से जुड़े कई अहम मसलों पर चर्चा की गई. बैठक में दिल्ली और झारखंड प्रदेश से आए ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के नेताओं ने राज्य की आर्थिक स्थिति पर भी मंथन किया. ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने बताया कि पलायन रोकने के लिए राज्य में लघु उद्योग को बढ़ावा देने की जरूरत है. इसके लिए झारखंड में उद्यमियों और प्रशासन-सरकार में समन्वय स्थापित करने के लिए उद्योग आयोग के गठन की मांग मुख्यमंत्री से करेंगे.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस का बढ़ता जनाधार, युवाओं ने थामा प्रोफेशनल्स कांग्रेस दामन

झारखंड में सरकार में शामिल कांग्रेस के संगठन ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने बताया कि अब क्रमवार तरीके से राज्य में आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे काम करेंगे. इस दौरान प्रोफेशनल्स की समस्याएं भी सुनी गईं. जिसमें मुख्य रूप से जमशेदपुर में एयरपोर्ट, टूरिज्म, कृषि उद्योग और बढ़ती बेरोजगारी पर चर्चा हुई. बैठक में डॉ. अजय कुमार ने झारखंड में उद्योगों की स्थापना से ज्यादा उच्च शिक्षा पर बल देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड को पहले उच्च शिक्षा का केंद्र बनना होगा, उसके पश्चात ही ये उद्योग प्रधान प्रदेश बन पाएगा.

देखें पूरी खबर

चार वर्ष पहले की गई थी स्थापना

आपको बता दें कि चार वर्ष पूर्व ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस की स्थापना की गई थी, जिसके चेयरमैन कांग्रेस नेता शशि थुरूर हैं. वर्तमान में देश के 22 राज्यों में ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस काम कर रही है. ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि राज्य में प्रोफेशनल्स की एक टीम तैयार कर रहे हैं, जो सरकार और प्रोफेशनल्स के बीच पुल का काम करेगी. साथ ही छोटे बड़े उद्योगपतियों के लिए कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसके जरिये टैक्स और जीएसटी रिटर्न्स भरने में होने वाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

मुख्यमंत्री से करेंगे ये मांग

जायसवाल ने बताया कि राज्य से पलायन रोकने के लिए लघु उद्योग को बढ़ावा देने की जरूरत है, जिसके लिए ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस काम करेगी. राज्य में उद्योगपतियों प्रशासन और सरकार में समन्वय स्थापित करने के लिए उद्योग आयोग का गठन करने की जरूरत है. जिसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करेंगे. जमशेदपुर के ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के जिला
अध्यक्ष अफसर इमाम की अध्यक्षता में हुई की बैठक में ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के COO अलीम जवेरी, पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार भी शामिल हुए.

Last Updated : Sep 12, 2021, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.