ETV Bharat / state

जमशेदपुर: डेकोरेशन संघर्ष समिति ने डीसी ऑफिस में किया प्रदर्शन, सभी को किया गया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 9:44 AM IST

जमशेदपुर में टेंट और साउंड बॉक्सवालों ने ऑल डेकोरेशन संघर्ष समिति के बैनर तले डीसी ऑफिस में प्रदर्शन किया, जहां सभी की गिरफ्तारी की गई और कोविड जांच कराने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया.

all decoration conflict committee protest
ऑल डेकोरेशन संघर्ष समिति

जमशेदपुर: कोविड-19 को लेकर किए गए लॉकडाउन की वजह से बीते सात माह से शहर के टेंट, लाइट, साउंड, फुल डेकोरेशन और बैंड पार्टी वाले कार्य नहीं होने से बेरोजगार हो गए हैं. अपने रोजगार की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑल डेकोरेशन संघर्ष समिति के बैनर तले इन लोगों ने डीसी कार्यलय में प्रदर्शन किया.

डीसी कार्यालय में प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान सभी लोगों ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. वहीं, इनके प्रदर्शन को देखते हुए जिले के उपायुक्त कार्यालय में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. प्रदर्शन के पूर्व सभी लोग आम बगान में एकत्र हुए. वहां से पैदल मार्च करते हुए डीसी कार्यलय पहुंचे. वहां पर पहुंचते ही डीसी ऑफिस में मौजुद दंडाधिकारियों ने सभी को गिरफ्तार कर बस से साकची स्थित जेल लाया गया, जहां सभी की कोविड जांच की गई और बाद में जमानत पर सभी को छोड़ दिया गया.

ऑल डेकोरेशन संघर्ष समिति

वहीं, इस सबंध में ऑल डेकोरेशन संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण शहर के टेंट, लाइट, साउंड, फुल डेकोरेशन एंड बैंड पार्टी वालों की स्थिती दयनीय हो गई है. अब वे अपने बच्चों के साथ भूखे रहने को विवश है.

इसे भी पढ़ें-रांचीः महिला श्री महावीर मंडल ने DGP को सौंपा ज्ञापन, शांति समिति में शामिल करने की मांग

200 लोगों की पार्टी की अनुमति

केंद्र सरकार ने 200 लोगों की पार्टी की अनुमति दे दी है, लेकिन झारखंड राज्य सरकार इस मामले में किसी भी प्रकार के फैसला नहीं लिया है. उसी मामलों को लेकर डीसी के माध्यम से उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें मांग की गई है कि वे इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उचित फैसला लें ताकि वे पूर्व के तरह अपने और परिवार का जीवनयापन चला सके.

जमशेदपुर: कोविड-19 को लेकर किए गए लॉकडाउन की वजह से बीते सात माह से शहर के टेंट, लाइट, साउंड, फुल डेकोरेशन और बैंड पार्टी वाले कार्य नहीं होने से बेरोजगार हो गए हैं. अपने रोजगार की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑल डेकोरेशन संघर्ष समिति के बैनर तले इन लोगों ने डीसी कार्यलय में प्रदर्शन किया.

डीसी कार्यालय में प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान सभी लोगों ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. वहीं, इनके प्रदर्शन को देखते हुए जिले के उपायुक्त कार्यालय में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. प्रदर्शन के पूर्व सभी लोग आम बगान में एकत्र हुए. वहां से पैदल मार्च करते हुए डीसी कार्यलय पहुंचे. वहां पर पहुंचते ही डीसी ऑफिस में मौजुद दंडाधिकारियों ने सभी को गिरफ्तार कर बस से साकची स्थित जेल लाया गया, जहां सभी की कोविड जांच की गई और बाद में जमानत पर सभी को छोड़ दिया गया.

ऑल डेकोरेशन संघर्ष समिति

वहीं, इस सबंध में ऑल डेकोरेशन संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण शहर के टेंट, लाइट, साउंड, फुल डेकोरेशन एंड बैंड पार्टी वालों की स्थिती दयनीय हो गई है. अब वे अपने बच्चों के साथ भूखे रहने को विवश है.

इसे भी पढ़ें-रांचीः महिला श्री महावीर मंडल ने DGP को सौंपा ज्ञापन, शांति समिति में शामिल करने की मांग

200 लोगों की पार्टी की अनुमति

केंद्र सरकार ने 200 लोगों की पार्टी की अनुमति दे दी है, लेकिन झारखंड राज्य सरकार इस मामले में किसी भी प्रकार के फैसला नहीं लिया है. उसी मामलों को लेकर डीसी के माध्यम से उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें मांग की गई है कि वे इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उचित फैसला लें ताकि वे पूर्व के तरह अपने और परिवार का जीवनयापन चला सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.