ETV Bharat / state

हेमंत सरकार का 1 साल पूरा होने पर आजसू ने मनाया विश्वासघात दिवस, कहा-वादों पर खरी नहीं उतरी

झारखंड सरकार का 1 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी अपने कार्यकाल के उपलब्धियों को गिनवाने में लगी है, वहीं दूसरी ओर आजसू इस आयोजन को विश्वासघात दिवस के रूप में मना रही है.

ajsu-celebrated-betrayal-day-on-completion-of-1-year-of-hemant-sarkar
सरकार के 1 साल पूरा होने पर आजसू ने मनाया विश्वासघात दिवस
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 5:56 PM IST

धनबाद,जमशेदपुर,बोकारो,चाईबासा,गिरिडीह: झारखंड सरकार के 1 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में सरकार की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और सरकार जनता के बीच अपनी उपलब्धियां गिना रही है, जबकि आजसू इस आयोजन को विश्वासघात दिवस के रूप में मना रही है.

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आजसू की ओर से विश्वासघात दिवस मनाया गया. इस दौरान झारखंड के पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक भी ऐसा काम नहीं किया है, जिसे वह उपलब्धि के रूप में गिना सके. झारखंड सरकार राज्य की जनता के पैसे को बर्बाद करने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने चुनाव के पहले किए गए वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया है, जो यह झारखंड की जनता के साथ धोखा है.

ये भी पढ़ें-साल 2020 में देवघर में विकास योजनाओं को मिली रफ्तार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का हुआ निधन

सरकार की विफलता को गिनाया

हेमंत सरकार का एक साल पूरा होने पर जमशेदपुर में आजसू ने इसे सरकार की विफलता बताते हुए इसे धिक्कार दिवस के रूप में मनाया है. आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि झारखंड की नई सरकार ने एक साल में अपने किये वादे को पूरा नहीं किया है. इस सरकार ने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड में युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था और रोजगार नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

इस सरकार ने एक साल में विकास का कोई काम नहीं किया है, जिससे आम जनता को लाभ मिल सके, जबकि पूर्व की भाजपा सरकार में जनता को विकास का लाभ मिलता रहा है. वर्तमान सरकार ने स्थानीय को प्रमुखता देते हुए रोजगार देने का वादा किया है, लेकिन स्थानीय नीति अभी तक स्पष्ट नहीं की गई है. ऐसे में राज्य की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. सरकार अपने वादे को पूरा करें, अन्यथा अब प्रखंड स्तर पर आंदोलन कर सरकार की विफलताओं का उजागर करने काम करेंगे.

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने हमला बोला

इसी कड़ी में बोकारो के डीसी कार्यालय के समक्ष गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की अगुवाई में आजसू पार्टी विश्वासघात दिवस मना रही है. इसको लेकर जिलेभर से कार्यकर्ता और नेता यहां पहुंचकर राज्य सरकार की खामियों को उजागर करने का काम कर रहे हैं. इस मौके पर चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि जिस वादे के साथ हेमंत सोरेन और उसके सहयोगी दलों ने जनता को झूठे वादे कर छलने का काम किया है. उसका वे लोग पर्दाफाश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात करने का काम किया है.

ये भी पढ़ें-1 साल के कार्यकाल को रामेश्वर उरांव ने बताया बेहतर, बोले-अगले वित्तीय वर्ष तक दौड़ने लगेगी सरकार

चाईबासा में सरकार के वर्षगाठ पर तंज

राज्य सरकार जहां एक ओर अपने 1 साल के कार्यकाल पूरा होने पर वर्षगांठ मना रही है, वहीं, आजसू पार्टी की ओर से विश्वासघात दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में चाईबासा मुख्यालय स्थित पुराने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आजसू की ओर से विश्वासघात दिवस मनाया गया. इस दौरान आजसू जिलाध्यक्ष सिद्दार्थ महतो ने बताया कि हेमंत सरकार अपने कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर जश्न मना रही है, लेकिन सरकार अपने वादों पर खड़ा नहीं उतरी. वहीं, आजसू के पूर्व प्रत्याशी रामलाल मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अपने चुनाव के दौरान जो बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गई थी, उन सड़कों पर आज तक अमल नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि आज सरकार की ओर से जो करोड़ों रुपए के योजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है, वह सभी एनडीए सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्य की है. उन्ही योजनाओं को यह सरकार गिना रही है.

गिरिडीह में आजसू ने हेमंत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

गिरिडीह में भी आजसू पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को आजसू ने विश्वासघात दिवस मनाया. इस दौरान आजसू नेताओं ने हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया. वहीं, गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि एक साल के दौरान हेमंत सरकार ने राज्य के विकास को लेकर कुछ नहीं किया. एक भी व्यक्ति को नौकरी नहीं दी. पंचायत चुनाव समय पर कराने में भी यह सरकार विफल रही. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है. हत्या और दुष्कर्म जैसी घटनाएं सरेआम हो रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है और जनता सरकार की नीयत को समझ चुकी है.

धनबाद,जमशेदपुर,बोकारो,चाईबासा,गिरिडीह: झारखंड सरकार के 1 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में सरकार की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और सरकार जनता के बीच अपनी उपलब्धियां गिना रही है, जबकि आजसू इस आयोजन को विश्वासघात दिवस के रूप में मना रही है.

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आजसू की ओर से विश्वासघात दिवस मनाया गया. इस दौरान झारखंड के पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक भी ऐसा काम नहीं किया है, जिसे वह उपलब्धि के रूप में गिना सके. झारखंड सरकार राज्य की जनता के पैसे को बर्बाद करने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने चुनाव के पहले किए गए वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया है, जो यह झारखंड की जनता के साथ धोखा है.

ये भी पढ़ें-साल 2020 में देवघर में विकास योजनाओं को मिली रफ्तार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का हुआ निधन

सरकार की विफलता को गिनाया

हेमंत सरकार का एक साल पूरा होने पर जमशेदपुर में आजसू ने इसे सरकार की विफलता बताते हुए इसे धिक्कार दिवस के रूप में मनाया है. आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि झारखंड की नई सरकार ने एक साल में अपने किये वादे को पूरा नहीं किया है. इस सरकार ने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड में युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था और रोजगार नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

इस सरकार ने एक साल में विकास का कोई काम नहीं किया है, जिससे आम जनता को लाभ मिल सके, जबकि पूर्व की भाजपा सरकार में जनता को विकास का लाभ मिलता रहा है. वर्तमान सरकार ने स्थानीय को प्रमुखता देते हुए रोजगार देने का वादा किया है, लेकिन स्थानीय नीति अभी तक स्पष्ट नहीं की गई है. ऐसे में राज्य की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. सरकार अपने वादे को पूरा करें, अन्यथा अब प्रखंड स्तर पर आंदोलन कर सरकार की विफलताओं का उजागर करने काम करेंगे.

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने हमला बोला

इसी कड़ी में बोकारो के डीसी कार्यालय के समक्ष गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की अगुवाई में आजसू पार्टी विश्वासघात दिवस मना रही है. इसको लेकर जिलेभर से कार्यकर्ता और नेता यहां पहुंचकर राज्य सरकार की खामियों को उजागर करने का काम कर रहे हैं. इस मौके पर चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि जिस वादे के साथ हेमंत सोरेन और उसके सहयोगी दलों ने जनता को झूठे वादे कर छलने का काम किया है. उसका वे लोग पर्दाफाश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात करने का काम किया है.

ये भी पढ़ें-1 साल के कार्यकाल को रामेश्वर उरांव ने बताया बेहतर, बोले-अगले वित्तीय वर्ष तक दौड़ने लगेगी सरकार

चाईबासा में सरकार के वर्षगाठ पर तंज

राज्य सरकार जहां एक ओर अपने 1 साल के कार्यकाल पूरा होने पर वर्षगांठ मना रही है, वहीं, आजसू पार्टी की ओर से विश्वासघात दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में चाईबासा मुख्यालय स्थित पुराने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आजसू की ओर से विश्वासघात दिवस मनाया गया. इस दौरान आजसू जिलाध्यक्ष सिद्दार्थ महतो ने बताया कि हेमंत सरकार अपने कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर जश्न मना रही है, लेकिन सरकार अपने वादों पर खड़ा नहीं उतरी. वहीं, आजसू के पूर्व प्रत्याशी रामलाल मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अपने चुनाव के दौरान जो बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गई थी, उन सड़कों पर आज तक अमल नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि आज सरकार की ओर से जो करोड़ों रुपए के योजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है, वह सभी एनडीए सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्य की है. उन्ही योजनाओं को यह सरकार गिना रही है.

गिरिडीह में आजसू ने हेमंत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

गिरिडीह में भी आजसू पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को आजसू ने विश्वासघात दिवस मनाया. इस दौरान आजसू नेताओं ने हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया. वहीं, गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि एक साल के दौरान हेमंत सरकार ने राज्य के विकास को लेकर कुछ नहीं किया. एक भी व्यक्ति को नौकरी नहीं दी. पंचायत चुनाव समय पर कराने में भी यह सरकार विफल रही. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है. हत्या और दुष्कर्म जैसी घटनाएं सरेआम हो रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है और जनता सरकार की नीयत को समझ चुकी है.

Last Updated : Dec 29, 2020, 5:56 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.