जमशेदपुर: शहर में भारतीय वायु सेना (आइएएफ) और सीएसआईआर-एनएमएल के बीच सोमवार को समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया. इस दौरान एयर मार्शल विभाष पांडे वीएसएम, एयर मेंटेनेंस प्रभारी के नेतृत्व में भारतीय वायु सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित राष्ट्रीय धातुक्रम प्रयोगशाला का दौरा भी किया. प्रतिनिधि मंडल ने प्रयोगशाला की विस्तृत जानकारी भी ली. इस दौरान राष्ट्रीय हित मे कई नई नई तकनीक के संदर्भ में चर्चा की गई.
स्वदेशी पर जोर
भारतीय वायुसेना के प्रतिनिधिमंडल ने विश्वसनीयता और क्षमता में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया. साथ ही नवीनीकरण और स्वदेशीकरण पर भी जोर दिया.
पढ़ें: 10 दिसंबर को संसद की नई इमारत की नींव रखेंगे पीएम मोदी
एमओयू पर हस्ताक्षर
राष्ट्रीय धातुक्रम प्रयोगशाला भारतीय वायुसेना को मेटल, मैटेरियल और उसके उपकरण को बचाने के लिए नई तकनीक पर रिसर्च कर सहयोग करेगी, जिसके लिए भारतीय वायुसेना के प्रतिनिधिमंडल और सीएसआईआर एनएमएल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है.