जमशेदपुरः सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने भरत नाट्यम नृत्यांगना और अभिनेत्री सुधा चंद्रन टाटानगरी पहुंची. कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि हिंदुत्व भारतीय जनता पार्टी के कारण ही जागृत हुआ है. बीते 15 सालों से लोग पश्चिमी सभ्यता की ओर जा रहे थे, लेकिन बीजेपी के कारण एक बार फिर हिंदुत्व जागृत हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं.
राजनीति में आने के सवाल पर सुधा चंद्रन ने कहा कि राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है. कभी मौका मिलेगा तो सदन में दिव्यांगों की आवाज जरूर बनेगी. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए अभी भी बहुत कुछ करना है. सुधा चंद्रन ने बताया कि जमशेदपुर का नाम वह बचपन से सुनते आ रही है. वैसे जमशेदपुर बचपन में आ चुकी हैं लेकिन कार्यक्रम करने पहली बार आई है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शहर के लोग क्लासिकल संगीत बहुत पसंद करते हैं. कलाकार के लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है.
ये भी पढ़ें- किसानों को श्रीविधि से खेती की मिली ट्रेनिंग, कम खर्चे में ज्यादा मुनाफे की बताई गई तकनीक
सुधा चंद्रन ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि वे साउथ की प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं. इसके अलावा टीवी के भी कई सीरियल उनके पास हैं. वहीं, बड़े पर्दे के प्रोजेक्ट के बारे में सुधा चंद्रन ने कहा कि फिलहाल बड़े पर्दे का कोई काम उनके पास नहीं है. नई तकनीकी युग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि अब भी कलाकारों को उतनी ही मेहनत करनी पड़ती है.