ETV Bharat / state

जमशेदपुरः बेल्डीह चर्च स्कूल प्रबंधन पर नहीं हो रही कार्रवाई, अकारण शिक्षकों को हटाने का मामला

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 10:20 PM IST

जमशेदपुर के बेल्डीह चर्च स्कूल प्रबंधक पर तमाम आरोपों के बावजूद पिछले कई वर्षों से कार्रवाई नहीं हो रही है. भाजपा नेता और शिक्षा सत्याग्रह के संस्थापक अंकित आनंद ने इस आशय पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है.

BEO की अनुशंसा के बाद भी बेल्डीह चर्च स्कूल प्रबंधन पर नहीं हुई कार्रवाई
seeking-action-on-beldih-church-school-management-of-jamshedpur

जमशेदपुर: बेल्डीह चर्च स्कूल तमाम आरोपों और विवादों में रहने के बावजूद पिछले कई वर्षों से कार्रवाई से बचती रही है. जिला शिक्षा विभाग पर बेल्डीह चर्च स्कूल को प्रशय देने का आरोप है. भाजपा नेता और शिक्षा सत्याग्रह के संस्थापक अंकित आनंद ने इस आशय पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक बार फिर बेल्डीह चर्च स्कूल के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है.

बेल्डीह चर्च स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई

बुधवार को अंकित आनंद ने जिला उपायुक्त सूरज कुमार सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीएसई को पत्र लिखकर बेल्डीह चर्च स्कूल के प्रबंधन समिति को तत्काल प्रभाव से भंग करने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है. जिला शिक्षा विभाग पर आरोप है कि बीईईओ (प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी) की अनुशंसा और जांच रिपोर्ट के बावजूद पिछले एक साल से बेल्डीह चर्च स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं की गई.

आरोपों की पुष्टि

साल 2019 में बेल्डीह चर्च स्कूल की एक दर्जन से अधिक शिक्षिकाओं को अकारण सेवामुक्त किये जाने के मामले में तत्कालीन उपायुक्त के निर्देश पर जांच कराई गई थी. मामले में जांच करते हुए तत्कालीन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राम प्रसाद ने शिक्षकों को अकारण हटाये जाने के आरोपों की पुष्टि करते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की थी.

उन्होंने 24 अगस्त 2019 को अपनी जांच प्रतिवेदन में जिक्र किया था कि शिक्षकों की नियुक्ति और उन्हें सेवामुक्त करने के आशय में बेल्डीह चर्च स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से आईसीएसई बोर्ड की ओर से निर्धारित नियम और परिनियमों का पालन नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें-मानसून सत्र : 10वें दिन की कार्यवाही के बाद राज्य सभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

कठोरतम कार्रवाई करने की अनुशंसा

बीईईओ की जांच रिपोर्ट में जिक्र था कि स्कूल के पूर्व सचिव के हटने के बाद नये सचिव सुजीत चंद्र दास ने पक्षपात पूर्ण रैवया अपनाया. उन्होंने अपने नजदीकी लोगों को शिक्षक के रूप में नियुक्त करने की मंशा से पूर्व से कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं को बिना कारण हटा दिया.

शिक्षकों को अकारण हटाया जाना आईसीएसई बोर्ड और राज्य सरकार की ओर से निर्धारित नियम-प्रक्रिया के अनुकूल नहीं है. तत्कालीन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने डीईओ को जांच प्रतिवेदन समर्पित करते हुए बेल्डीह चर्च स्कूल की विद्यालय प्रबंधन समिति को भंग करते हुए कठोरतम कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी.

शिक्षा सत्याग्रह की मांग

उक्त जांच रिपोर्ट को जिला शिक्षा विभाग ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था. भाजपा नेता अंकित आनंद ने सूचना के अधिकार के तहत आवेदन करते हुए विभाग से उक्त जांच रिपोर्ट को प्राप्त किया, जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया. बुधवार को डीसी को पत्र लिखकर अंकित आनंद ने जिला शिक्षा विभाग की कार्य संस्कृति पर सवाल उठाते हुए चिंता जाहिर की है. शिक्षा सत्याग्रह ने मांग की है कि बीईईओ की जांच रिपोर्ट के आलोक में अविलंब बेल्डीह चर्च स्कूल प्रबंधन को भंग करते हुए कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

जमशेदपुर: बेल्डीह चर्च स्कूल तमाम आरोपों और विवादों में रहने के बावजूद पिछले कई वर्षों से कार्रवाई से बचती रही है. जिला शिक्षा विभाग पर बेल्डीह चर्च स्कूल को प्रशय देने का आरोप है. भाजपा नेता और शिक्षा सत्याग्रह के संस्थापक अंकित आनंद ने इस आशय पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक बार फिर बेल्डीह चर्च स्कूल के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है.

बेल्डीह चर्च स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई

बुधवार को अंकित आनंद ने जिला उपायुक्त सूरज कुमार सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीएसई को पत्र लिखकर बेल्डीह चर्च स्कूल के प्रबंधन समिति को तत्काल प्रभाव से भंग करने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है. जिला शिक्षा विभाग पर आरोप है कि बीईईओ (प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी) की अनुशंसा और जांच रिपोर्ट के बावजूद पिछले एक साल से बेल्डीह चर्च स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं की गई.

आरोपों की पुष्टि

साल 2019 में बेल्डीह चर्च स्कूल की एक दर्जन से अधिक शिक्षिकाओं को अकारण सेवामुक्त किये जाने के मामले में तत्कालीन उपायुक्त के निर्देश पर जांच कराई गई थी. मामले में जांच करते हुए तत्कालीन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राम प्रसाद ने शिक्षकों को अकारण हटाये जाने के आरोपों की पुष्टि करते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की थी.

उन्होंने 24 अगस्त 2019 को अपनी जांच प्रतिवेदन में जिक्र किया था कि शिक्षकों की नियुक्ति और उन्हें सेवामुक्त करने के आशय में बेल्डीह चर्च स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से आईसीएसई बोर्ड की ओर से निर्धारित नियम और परिनियमों का पालन नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें-मानसून सत्र : 10वें दिन की कार्यवाही के बाद राज्य सभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

कठोरतम कार्रवाई करने की अनुशंसा

बीईईओ की जांच रिपोर्ट में जिक्र था कि स्कूल के पूर्व सचिव के हटने के बाद नये सचिव सुजीत चंद्र दास ने पक्षपात पूर्ण रैवया अपनाया. उन्होंने अपने नजदीकी लोगों को शिक्षक के रूप में नियुक्त करने की मंशा से पूर्व से कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं को बिना कारण हटा दिया.

शिक्षकों को अकारण हटाया जाना आईसीएसई बोर्ड और राज्य सरकार की ओर से निर्धारित नियम-प्रक्रिया के अनुकूल नहीं है. तत्कालीन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने डीईओ को जांच प्रतिवेदन समर्पित करते हुए बेल्डीह चर्च स्कूल की विद्यालय प्रबंधन समिति को भंग करते हुए कठोरतम कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी.

शिक्षा सत्याग्रह की मांग

उक्त जांच रिपोर्ट को जिला शिक्षा विभाग ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था. भाजपा नेता अंकित आनंद ने सूचना के अधिकार के तहत आवेदन करते हुए विभाग से उक्त जांच रिपोर्ट को प्राप्त किया, जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया. बुधवार को डीसी को पत्र लिखकर अंकित आनंद ने जिला शिक्षा विभाग की कार्य संस्कृति पर सवाल उठाते हुए चिंता जाहिर की है. शिक्षा सत्याग्रह ने मांग की है कि बीईईओ की जांच रिपोर्ट के आलोक में अविलंब बेल्डीह चर्च स्कूल प्रबंधन को भंग करते हुए कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.