जमशेदपुरः जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से साकची क्षेत्र के विभिन्न दुकानों में तंबाकू और गुटखा को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान आम बागान स्थित दुकान से मोहम्मद फैज से 500 रुपये, मोहम्मद शौकत पर 1 हजार रुपये और साकची गोल चक्कर के पास कुलजीत सिंह से 500 रुपये का फाइन गुटखा और प्लास्टिक रखने के लिए किया गया.
इसे भी पढ़ें- पलामू: झरी उपकेंद्र में बाहर लावारिस हालत में मिले वैक्सीन आइसबॉक्स, चिकित्साधिकारी-बीपीएम को शोकॉज नोटिस
सिटी मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है. इस अभियान में तंबाकू और गुटखा बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. उसी के तहत सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर साकची स्थित आम बगान में छापामारी की गई. इस दौरान तीन दुकानों से फाइन वसूला गया है. फिलहाल यह अभियान जारी रहेगा.