जमशेदपुर: शहर में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसे लेकर शनिवार को भी शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में छापामारी की गई. इस दौरान 2 अवैध शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तेज प्रताप और तेजस्वी यादव ने की मुलाकात, लालू यादव को AIIMS ले जाने पर हुई चर्चा
जमशेदपुर पुलिस अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में शनिवार को शहर के अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 2 शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया. यह छापेमारी शहर के मानगो थाना अंतर्गत समतानगर और उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती, झारखंड कॉलोनी और एमजीएम थाना अंतर्गत तुरियाबेड़ा में की गई.