जमशेदपुर: उत्पाद एवं आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. अभियान के तहत बुधवार को बिरसानगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई. इस दौरान महुआ शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर में बीच सड़क पर टैंकर में लगी आग, जान बचाकर बाहर निकले चालक और खलासी
जानकारी अनुसार सहायक आयुक्त उत्पाद एके मिश्रा के निर्देशानुसार बिरसानगर थाना अंतर्गत लालटांड़, नूतनडीह-हुरलुंग और लुपुंगडीह में स्थानीय थाना के सहयोग से छापामारी कर 3 अवैध महुआ शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. पुलिस ने मौके पर ड्रमों में रखा जावा महुआ को नष्ट किया और भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया. पुलिस ने शराब भट्ठी चलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
मौके से क्या हुआ बरामद
1. जावा महुआ- 12000 किलो
2. महुआ शराब- 150 लीटर
3. वाहन- LML स्कूटर (JH05C-1254)