ETV Bharat / state

Illegal Business of Stone: जमशेदपुर में पत्थर के अवैध कारोबार के खिलाफ हुई कार्रवाई, आधा किलो से अधिक पन्ना पत्थर जब्त!

जमशेदपुर में पत्थर के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की गई है. डीसी के निर्देश पर गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के एक गांव में छापामारी कर पुलिस ने एक शख्स के घर से आधा किलो से अधिक पत्थर जब्त किये हैं, जो पन्ना पत्थर जैसा दिखता है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के घर से कैश और एक अन्य पदार्थ भी बरामद किया है.

Illegal Business of Stone in Jamshedpur
आरोपी के पास से बरामद पत्थर और कैश समेत अन्य सामान
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 1:18 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने पत्थर के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की. गुड़ाबांदा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ हातियापाटा गांव पहुंची और छापेमारी कर 510 ग्राम पन्ना पत्थर जैसा दिखने वाला पत्थर जब्त किया गया. यह कार्रवाई डीसी को मिली गुप्ता सूचना के आधार पर की गई है.

ये भी पढ़ें: Illegal Sand Lifiting in Lohardaga: लोहरदगा पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी, अवैध बालू लदे 13 ट्रैक्टर जब्त

छापामारी के दौरान गुड़ाबांदा थाना की पुलिस ने पत्थर के साथ-साथ 7 लाख 84 हजार 900 रुपये कैश और एक प्लास्टिक में बंद 190 ग्राम मिट्टी जैसा पदार्थ भी बरामद किए. इसके अलावा एक मोबाइल भी जब्त किया गया है. मोबाइल की जांच करने पर उसमें पन्ना पत्थर के फोटो और वीडियो मिले हैं. फिलहाल आरोपी सनातन श्यामल उर्फ सिद्धेश्वर श्यामल घर से फरार है, लेकिन पुलिस ने आरोपी के पिता से पूछताछ की.

आरोपी के पिता ने दी जानकारी: मौके पर आरोपी सनातन श्यामल उर्फ सिद्धेश्वर श्यामल के पिता बेनीपदो श्यामल से पूछताछ की गई. पूछताछ में पुलिस ने उनसे पैसे और पत्थर के संदर्भ में कागजात मांगे, लेकिन वह कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. आरोपी के पिता ने बताया कि उनका बेटा अवैध पन्ना पत्थर की खुदाई कर उसका व्यापार करता है. जिसके बाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

अवैध खनन के लिए बदनाम है झारखंड: मालूम हो कि झारखंड खनिज संपदाओं से भरपूर है. कोयले के साथ-साथ यह लौह अयस्क, अभ्रक, बॉक्साइड आदि कई खनिजों के लिए जाना जाता है, लेकिन झारखंड खनिजोंं के लिए जितना शुमार है, उतना ही अवैध खनन के लिए बदनाम भी है. झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कोयला, बालू, पत्थर समेत अन्य खनिजों का अवैध खनन किया जाता है. प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बावजूद खनन माफियाओं पर अब तक लगाम नहीं लगाया जा सका है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने पत्थर के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की. गुड़ाबांदा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ हातियापाटा गांव पहुंची और छापेमारी कर 510 ग्राम पन्ना पत्थर जैसा दिखने वाला पत्थर जब्त किया गया. यह कार्रवाई डीसी को मिली गुप्ता सूचना के आधार पर की गई है.

ये भी पढ़ें: Illegal Sand Lifiting in Lohardaga: लोहरदगा पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी, अवैध बालू लदे 13 ट्रैक्टर जब्त

छापामारी के दौरान गुड़ाबांदा थाना की पुलिस ने पत्थर के साथ-साथ 7 लाख 84 हजार 900 रुपये कैश और एक प्लास्टिक में बंद 190 ग्राम मिट्टी जैसा पदार्थ भी बरामद किए. इसके अलावा एक मोबाइल भी जब्त किया गया है. मोबाइल की जांच करने पर उसमें पन्ना पत्थर के फोटो और वीडियो मिले हैं. फिलहाल आरोपी सनातन श्यामल उर्फ सिद्धेश्वर श्यामल घर से फरार है, लेकिन पुलिस ने आरोपी के पिता से पूछताछ की.

आरोपी के पिता ने दी जानकारी: मौके पर आरोपी सनातन श्यामल उर्फ सिद्धेश्वर श्यामल के पिता बेनीपदो श्यामल से पूछताछ की गई. पूछताछ में पुलिस ने उनसे पैसे और पत्थर के संदर्भ में कागजात मांगे, लेकिन वह कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. आरोपी के पिता ने बताया कि उनका बेटा अवैध पन्ना पत्थर की खुदाई कर उसका व्यापार करता है. जिसके बाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

अवैध खनन के लिए बदनाम है झारखंड: मालूम हो कि झारखंड खनिज संपदाओं से भरपूर है. कोयले के साथ-साथ यह लौह अयस्क, अभ्रक, बॉक्साइड आदि कई खनिजों के लिए जाना जाता है, लेकिन झारखंड खनिजोंं के लिए जितना शुमार है, उतना ही अवैध खनन के लिए बदनाम भी है. झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कोयला, बालू, पत्थर समेत अन्य खनिजों का अवैध खनन किया जाता है. प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बावजूद खनन माफियाओं पर अब तक लगाम नहीं लगाया जा सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.