जमशेदपुरः टाटा स्टील में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी बागबेड़ा के घाघीडीह के गंगोत्री कॉलोनी निवासी विकास सिंन्हा को बिष्टुपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उससे पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने जुगसलाई के पार्वती घाट के रहने वाले सूरज कुमार और परसुडीह के कीताडीह की युवती को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं मामले में पुलिस अन्य दो लोगों की तलाश में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- टाटा स्टील में फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने का मामला, प्रबंधन ने व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराया केस
साल 2019 में बागबेड़ा थाना क्षेत्र हरहरगुट्टू की रहने वाली महिला संजू कुमार से उसके दो बेटों का टाटा स्टील में अप्रेटिंस करवाने और नौकरी लगवाने को लेकर नेहा कुमारी और उसके परिचित सूरज कुमार ने बात कही थी. दोनों की बातों में आकर संजू ने साढ़े सात लाख रुपये दोनों बेटों के बदले दे दिए. उसके बाद जब महिला के बेटे को अप्रेटिंस में नहीं हुआ तो उसे ठगी का अहसास हुआ. उसके बाद महिला ने बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर सूरज कुमार और नेहा कुमारी को गिरफ्तार किया था. दोनों ने पूछताछ के क्रम में विकास सिन्हा का नाम बताया था. उसी आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.