जमशेदपुरः कोरोना को लेकर झारखंड में लॉकडाउन लागू है. लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है, लेकिन कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही यहां मामला सामने आया है. यहां अलग-अलग हिस्सों से सुबह सड़क पर निकले लोगों को बस से पुलिस थाने ले गयी.
बिरसानगर में 20 के खिलाफ लॉकडाउन की अवहेलना करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बाद में सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया. सिदगोड़ा और बागबेड़ा में भी 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ेंः मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे को किया गया क्वॉरेंटाइन, निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने का है शक
सभी को जमानत पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. इसके अलावा अन्य को भी हिरासत में लिया गया. सोमवार को पुलिस ने जिला में 287 और मंगलवार को 122 लोगों को सुबह टहलते हुए हिरासत में लिया.