जमशेदपुर: शहर की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने टेल्को थाना क्षेत्र में 30 जुलाई को हुई मोनी दास की हत्या का खुलासा 72 घंटे में कर दिया है. हत्या कांड में शामिल 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खुलासा करते हुए एसएसपी एम तमिल वाणन ने बताया मोनी दास की हत्या की साजिश घाघीडीह जेल से रची गयी थी. मोनी दास की हत्या उसके पुराने दोस्त भीम कामत ने सुपारी देकर कृष्णा गोप की मदद से कराई थी. वर्तमान में भीम कामत घाघीडीह जेल में बंद है.
जमीन कारोबारी और ईंट गिट्टी बालू का कारोबार करता था. मोनी दास का आपराधिक इतिहास भी रहा है. 2015 में दलबीर सिंह हत्या कांड में मोनी दास और उसका साथी भीम कामत जेल में सजा काट रहे थे. 1 साल पहले मोनी दास जेल से रिहा होकर बाहर निकला था. जबकि उसका साथी भीम कामत जेल में बंद है.
हत्या का कारण क्या था
भीम कामत और मोनी दास मिलकर जमीन और ईंट, गिट्टी, बालू सप्लाई का कारोबार करते थे. जेल से रिहा होने के बाद मोनी दास अकेला कारोबार करने लगा. इस दौरान मोनी दास ने एक जमीन का सौदा भी किया. जबकि जेल में बंद भीम कामत ने मोनी दास से अकेले कारोबार करने को लेकर आपत्ति जाहिर की और मोनी को अपने रास्ते से हटाने के लिए जेल में बंद कृष्णा गोप के माध्यम से आदित्यपुर के बब्लू दास से संपर्क कर हत्या की साजिश रची.
इसे भी पढ़ें-रांची: स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में स्थानीय श्रमिकों को दें काम, स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीईओ ने दिया निर्देश
मोनी दास की हत्या के लिए बब्लू दास ने आदित्यपुर के रहने वाले तीन शूटर पवन कुमार, पंकज मांझी और रोहित मिश्रा से संपर्क किया और उन्हें हथियार उपलब्ध करवाई. इस दौरान जेल में बंद भीम कामत के साथी नितेश सिंह ने शूटरों को मोनी दास की हत्या करने के लिए साढ़े तीन लाख रुपए देने का वादा किया, जबकि 50 हजार एडवांस दिया था. टेल्को के जेम्को में रहने वाला सन्नी ठाकुर ने मोनी दास की दस दिन तक रेकी कर शूटरों को सारी जानकारी दी और 30 जुलाई दोपहर 3 बजे शूटरों ने मोनी दास को गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए.
क्या है एसएसपी का कहना
एसएसपी ने बताया है कि हत्या कांड में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है चार आर्म्स, 5 मोबाइल, दो मोटरसाइकिल और घटना को अंजाम देने के दौरान पहने हुए कपड़े जब्त किए गए है. उन्होंने बताया कि इस घटना में और कितने लोग शामिल है, उनका पता लगाया जा रहा है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.