जमशेदपुरः इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मंगलवार 9 जनवरी को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए. जमशेदपुर शाखा से कुल 262 छात्र अंतिम परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 56 छात्रों ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण की. जयकांत बेरिया सिटी टॉपर बने. रचित अग्रवाल इंटर परीक्षा के लिए सिटी टॉपर बने.
बता दें कि कई छात्र पहले या दूसरे समूह (सीए फाइनल) के लिए भी उपस्थित हुए, जिनमें से कुल 47 छात्र उत्तीर्ण हुए. जमशेदपुर शाखा से कुल 432 छात्र सीए इंटर की परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 83 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और सीए फाइनल में प्रवेश किया. प्रथम समूह और द्वितीय समूह के लिए कई छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से कुल 54 छात्र उत्तीर्ण हुए. परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के नाम हैं महक गोयल, इशिका चंद, शिमधीमा साह, निखिल कुमार, आयुषी अग्रवाल, शिवम चौधरी, मेघा बुरादा, सृष्टि चौधरी.
यह जानकारी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) जमशेदपुर चैप्टर की ब्रांच चेयरपर्सन सीए अंकिता अग्रवाल ने दी. उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने बताया कि इस साल, देश भर में सीए फाइनल परीक्षा में ग्रुप 1 परीक्षा के लिए कुल 65,294 उम्मीदवार और ग्रुप 2 के लिए 62679 उम्मीदवार उपस्थित हुए. हालांकि, 6,176 उम्मीदवारों ने ग्रुप 1 परीक्षा (9.46ः) पास की, 13540 ने ग्रुप 2 परीक्षा (21.60ः) पास की.
सीए के फाइनल एग्जाम में दोनों ग्रुप मिलाकर कुल 9.42 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए. बता दें कि कुल 32907 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 3099 पास हुए. देश भर में कुल 8650 उम्मीदवार चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में सफल हुए हैं. सीए इंटरमीडिएट के परिणाम में ग्रुप ए में कुल 1,17,304 छात्र शामिल हुए. कुल 19,686 पास हुए. जबकि ग्रुप बी की परीक्षा में 93,638 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 17,957 परीक्षा में कामयाब हुए. दोनों समूहों को मिलाकर टोटल पासिंग परसेंटेज 9.73 है. सीए फाइनल रिजल्ट में मधुर जैन ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है. फाइनल रिजल्ट में उन्हें 800 में से 619 अंक मिले हैं.
ये भी पढ़ेंः
ICAR AIEEA में गोड्डा की बेटी ईशा ने हासिल किया दूसरा स्थान, मिल रही बधाई