जमशेदपुरः शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को 50 नए मरीज कोरोना से संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया. कोरोना की दूसरी लहर के बाद जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में फिर से बढ़ने लगा कोरोना का प्रकोप, पिछले 19 दिनों में कोरोना के 1377 नए मरीज
जमशेदपुर में सोमवार को 50 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जमशेदपुर में कोरोना के कुल एक्टिव केस 237 हैं. रविवार को 40 नए मरीजों की पहचान हुई थी.इधर गुरुवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी. पिछले 3 दिनों में 125 नए मरीजों की पहचान हुई है.कोरोना से संक्रमित मरीजों को टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर जिला प्रशासन ने आम लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है.कोरोना से बचाव को लेकर शहर में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है.