ETV Bharat / state

जमशेदपुर में पिछले एक साल में महिलाओं के साथ अपराध के 302 मामले, डर के साए में जीने को विवश - जमशेदपुर में महिलाओं को लेकर पुलिस सजग

जमशेदपुर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने शहर में महिला हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की थी. शहर में शक्ति एप्लीकेशन और पिंक पेट्रोल होने के बावजूद भी महिलाएं डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

जमशेदपुर में पिछले एक साल में महिलाओं के साथ अपराध के 302 मामले, डर के साए में जीने के लिए विवश
जमशेदपुर शहर
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 8:47 PM IST

जमशेदपुरः महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस ने लौहनगरी में महिला हेल्पलाइन जारी किया है. इसके बावजूद शहर में महिलाओं के साथ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा. पिछले एक साल में महिलाओं के साथ अपराध के कुल 302 मामले दर्ज हुए हैं. इन आंकड़ों से महिलाओं के अंदर डर पैदा होना लाजमी है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

हर जगह छेड़खानी के वारदात

पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. छेड़खानी, अभद्र टिप्पणी करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए जिला पुलिस ने दिए गए महिला हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करते ही चंद मिनटों में पहुंचने का दावा किया था लेकिन बीते एक वर्ष में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध में कमी नहीं आई है. इसके साथ ही लौहनगरी की महिलाओं को उनकी सुरक्षा का डर कहीं ना कहीं सता रहा है. महिलाओं ने कहा कि ऑटो स्टैंड हो या फिर शहर के पार्किंग स्थल में खड़ी कार या फिर ऑटो शहर के बदतमीज युवक आए दिन छेड़खानी करते हैं. वर्ष 2019 के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में 28, फरवरी में 24, मार्च में 32, अप्रैल में 44, मई में 16, जून में 18, जुलाई में 24, अगस्त में 22, सितंबर में 8, अक्टूबर में 12, नवंबर में 23, दिसंबर में 31, कुल मिलाकर 302 मामले छेड़खानी, हत्या, दहेज प्रताड़ना के दर्ज किए गए हैं.

एसपी को है विश्वास कम होगा वारदात

शहर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि सभी हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे कार्यरत है. किसी को भी कहीं लगे कि उनके साथ दुर्व्यवहार, छेड़खानी तथा अन्य रूप से महिलाओं को परेशान करना चाहा तो जल्द से जल्द नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. पुलिस मौजूदा स्थिति में पहुंचेगी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि उन्हें बेटियों को इस काबिल बनाना है कि वह अपनी सुरक्षा खुद कर सकें.

जमशेदपुरः महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस ने लौहनगरी में महिला हेल्पलाइन जारी किया है. इसके बावजूद शहर में महिलाओं के साथ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा. पिछले एक साल में महिलाओं के साथ अपराध के कुल 302 मामले दर्ज हुए हैं. इन आंकड़ों से महिलाओं के अंदर डर पैदा होना लाजमी है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

हर जगह छेड़खानी के वारदात

पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. छेड़खानी, अभद्र टिप्पणी करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए जिला पुलिस ने दिए गए महिला हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करते ही चंद मिनटों में पहुंचने का दावा किया था लेकिन बीते एक वर्ष में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध में कमी नहीं आई है. इसके साथ ही लौहनगरी की महिलाओं को उनकी सुरक्षा का डर कहीं ना कहीं सता रहा है. महिलाओं ने कहा कि ऑटो स्टैंड हो या फिर शहर के पार्किंग स्थल में खड़ी कार या फिर ऑटो शहर के बदतमीज युवक आए दिन छेड़खानी करते हैं. वर्ष 2019 के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में 28, फरवरी में 24, मार्च में 32, अप्रैल में 44, मई में 16, जून में 18, जुलाई में 24, अगस्त में 22, सितंबर में 8, अक्टूबर में 12, नवंबर में 23, दिसंबर में 31, कुल मिलाकर 302 मामले छेड़खानी, हत्या, दहेज प्रताड़ना के दर्ज किए गए हैं.

एसपी को है विश्वास कम होगा वारदात

शहर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि सभी हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे कार्यरत है. किसी को भी कहीं लगे कि उनके साथ दुर्व्यवहार, छेड़खानी तथा अन्य रूप से महिलाओं को परेशान करना चाहा तो जल्द से जल्द नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. पुलिस मौजूदा स्थिति में पहुंचेगी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि उन्हें बेटियों को इस काबिल बनाना है कि वह अपनी सुरक्षा खुद कर सकें.

Intro:एंकर-- महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जमशेदपुर पुलिस ने शहर में महिला हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की थी जिसकी सहायता से चंद मिनटों में जिला पुलिस पहुंचेगी आपके द्वार जमशेदपुर में पूर्व से चल रहा है. शक्ति एप्लीकेशन और पिंक पेट्रोल के होने के बावजूद भी लौहनगरी की महिलाएं डर के सितम में जी रही है।


Body:वीओ1-- जमशेदपुर पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया था छेड़खानी अभद्र टिप्पणी करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए जिला पुलिस के द्वारा दिए गए महिला हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करते हीं पुलिस चंद मिनटों में पहुंचेगी ऐसा दावा किया जाता था लेकिन बीते एक वर्ष में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध में कमी नहीं आई है. इसके साथ ही लौहनगरी की महिलाओं को उनकी सुरक्षा का डर कहीं ना कहीं सता रहा है महिलाओं ने कहा ऑटो स्टैंड हो या फिर शहर के पार्किंग स्थल खड़ी कार, ऑटो में युवक आए दिन छेड़खानी करते हैं।
वर्ष 2019 के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में 28 फरवरी में 24 मार्च में 32 अप्रैल में 44 मई में 16 जून में 18 जुलाई में 24 अगस्त में 22 सितंबर में 8 अक्टूबर में 12 नवंबर में 23 दिसंबर में 31 कुल मिलाकर 302 मामले छेड़खानी हत्या दहेज प्रताड़ना के दर्ज किए गए हैं।
बाइट--विद्या शर्मा(महिला)
वीओ2-- सुरक्षा के साथ-साथ महिलाओं में जागरूकता लाना जरूरी है. ताकि उनकी सुरक्षा सही ढंग से हो सके शहर के सिटी एसपी ने बताया कि सभी हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे कार्यरत है. किसी को भी कहीं लगे कि उनके साथ दुर्व्यवहार, छेड़खानी तथा अन्य रूप से महिलाओं को परेशान करना चाहा तो जल्द से जल्द नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. पुलिस मौजूदा स्थिति में पहुंचेगी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी। हमें बेटियों को इस काबिल बनाना है कि वह अपनी सुरक्षा स्वतः कर सके और परिवार को ऐसा बनाएं की बेटियों की सुरक्षा के प्रति सजग रहें बेटियाँ आज अपने घर व पड़ोस में भी सुरक्षित नहीं है. इसके लिए जागरूकता लाएं और बच्चियों को सशक्त बनाने का प्रयास स्कूल से ही करें।
बाइट--सुभाषचन्द्र जाट(सिटी एसपी जमशेदपुर)
बाइट--निधि श्रीवास्तव(प्राचार्य विवेकानंद स्कूल)


Conclusion:हालांकि शहर में महिला सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन लाख दावे कर रहे है. मगर 1 साल के भीतर 302 छेड़खानी और दुष्कर्म के मामले प्रकाश में आए हैं. इसके अलावा महिला से छिनतई लूट की दर्जनों वारदात हुई है. वही से शहर में महिला शाम होते ही अपने घरों में रहना ज्यादा पसंद करती है।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.