जमशेदपुर: कोरोना काल में रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. कोविड के चलते कई ट्रेनों में कम यात्री सफर कर रहे हैं. इसी के चलते दक्षिण-पूर्व रेलवे ने टाटा से हावड़ा जाने वाली दो ट्रेन का परिचालन 6 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. टाटा स्टील एक्सप्रेस 02829-02830 और हावड़ा टाटा बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस 02021-02022 को अगले आदेश तक रद्द किया गया है. इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.
यह भी पढ़े: कोरोना टीका को लेकर आपके मन में भी है सवाल तो जरूर पढ़ें ये खबर
कम यात्रियों की वजह से रेलवे का फैसला
दोनों ट्रेन के बंद हो जाने से खासकर व्यावसायिक वर्ग के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को हावड़ा से चली 02021 बड़बिल एक्सप्रेस में एसी चेयरकार में 35 और चेयरकार में दो सौ से यात्रियों ने सफर किया. शाम को हावड़ा से खुलने वाली हावड़ा-टाटा एक्सप्रेस में एसी चेयरकार में सिर्फ 5 और जनरल में 64 यात्रियो ने टिकट लिया है. जाहिर है कि कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेन में यात्रियों की संख्या लगातार कम हो रही है और इसकी वजह से रेलवे को आर्थिक नुकसान हो रहा है.