जमशेदपुर: साधुडेरा की रहने वाली 14 साल की मासूम मंगलवार से अपने घर नहीं लौटी है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है. पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बिरसानगर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. परिजनों के मुताबिक छात्रा अपने घर से मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, बिरसानगर के लिए निकली थी और अब तक नहीं लौटी है.
ये भी पढ़ें: रांचीः नशे के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
परिजनों को दोस्तों पर संदेह
परिजनों को आशंका है कि बिरसानगर के पास एक दुकान में काम करने वाले सूरज सौक नाम के युवक ने छात्रा की कुछ सहेलियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया. बिरसानगर थाना की पुलिस छात्रा के मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- चाईबासा: नाबालिग लड़की के सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
इधर जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट के मुताबिक पीड़िता से जुड़ी सभी जानकारियां थाने में उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.