सरायकेला: आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर में 4 नवंबर को 13वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमे संस्थान बीटेक, एमटेक, एमएससी, एमसीए और पीएचडी के कुल 1400 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान करेगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: एक्शन में एनआईटी जमशेदपुर के नए निदेशक डॉ गौतम सूत्रधार, संस्थान को टॉप 50 कॉलेज की श्रेणी में लाने को बताया लक्ष्य
गुरुवार को एनआईटी संस्थान के मुख्य भवन में संस्थान के निदेशक डा. गौतम सूत्रधार ने जानकारी देते हुए बताया कि 663 छात्र छात्राओं को बीटेक की डिग्री दी जाएगी, जबकि 42 को पीएचडी की डिग्री मिलेगी. इसके आलावा 152 एमटेक, 94 एमसीए, 84 एमएससी के छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी. संस्था दो छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेगा. जिसमे मेटलार्जिकल के छात्र सायरी चटर्जी तथा एमएससी फिजिक्स के छात्र मानिक भट्टाचार्य शामिल है. बीटेक के सात छात्र को सिल्वर मेडल मिलेगा. जिसमे श्रृष्टि श्रावणी, समीक्षा मिश्रा, शुभम भट्टाचार्य शामिल है.
990 छात्र लॉक, 83 लाख हाईएस्ट पैकेज: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इस वर्ष 990 छात्रों का कैंपस सिलेक्शन हो चुका है, जिसमें सर्वाधिक 83 लाख के पैकेज पर 6 छात्रों को लॉक किया गया है.
इनक्यूबेशन एंड इन्नोवेशन सेंटर की होगी स्थापना: स्टार्टअप इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनआईटी प्रबंधन डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से इनक्यूबेशन एंड इन्नोवेशन सेंटर की स्थापना करेगी, जिसमें नए एंटरप्रेन्योर को उद्योग स्थापित करने 4 करोड़ 90 लख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी.