जमशेदपुर: जमशेदपुर में जिला कांग्रेस कार्यालय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का 136वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शामिल हुए. इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि कोरोना काल में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने दूसरे राज्य की अपेक्षा मिसाल कायम की है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्षों पुराना पार्टी कार्यालय तिलक पुस्तकालय का कायाकल्प किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश विक्रमादित्य प्रसाद की कोरोना से मौत, पल्स अस्पताल में ली अंतिम सांस
संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प
जमशेदपुर के बिष्टुपुर में स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी का 136 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पहुंचे और पार्टी के कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस पर बधाई दी. इस दौरान संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया है.
कोरोना काल में स्वास्थ्य मंत्री ने कायम की मिसाल
स्थापना दिवस समारोह में झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कोरोना काल में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने मिसाल कायम किया है. उन्होंने बताया है कि दूसरे राज्यों की अपेक्षा झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने सबसे बेहतर काम किया है, जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को हमेशा याद रखा जाएगा.
कमियों को किया जाएगा दूर
स्थापना दिवस पर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के साथ पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वाहन किया है. उन्होंने कहा है कि जो कमियां हैं आपस में मिलकर दूर किया जाएगा. बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिला का पार्टी कार्यालय तिलक पुस्तकालय वर्षों पुराना है जिसका जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा.