दुमकाः जरमुंडी थाना क्षेत्र के हरिपुर बाजार में दो युवकों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई. जिसमें दिव्यांग संतोष पंडित गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने मंत्री बादल पत्रलेख के सामने न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ेंः उपराजधानी को नशे के आगोश में सुलाने की साजिश, शिक्षक के घर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद
दरअसल जरमुंडी थाना क्षेत्र के हरिपुर बाजार में मारपीट के दौरान घायल दिव्यांग युवक की दुमका सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव जरमुंडी थाना पहुंचने पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी और मारपीट के आरोपी पर त्वरित कार्रवाई करने का जरमुंडी पुलिस को आदेश दिया. मृतक की मां रेवती देवी ने बताया कि बीते दिन हरिपुर हाट से वापस लौट रहे उसके बेटे संतोष पंडित की किसी बात को लेकर गांव के ही उदय नामक एक युवक से झगड़ा हो गया. मारपीट में संतोष पंडित घायल हो गया. जिसे उचित इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि पुत्र और पुत्रवधू दोनों मूकबधिर हैं. मिट्टी के बर्तन बनाकर किसी तरह उसी बर्तन को बेचकर अपना और अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे थे. अब बेटे की मौत से परिवार पर संकटों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक की मां रेवती देवी ने रोते हुए बताया कि हमारा एक ही पुत्र था जो दिव्यांग होते हुए भी हम लोगों को कमाकर खिला रहा था और घर परिवार चला रहा था. जिसे मामूली बात पर गांव के ही उदय साह ने मारकर घायल कर दिया और आज उसकी मौत हो गई. अब हम किसके सहारे जिए, संतोष की पत्नी भी मूकबधिर है दोनों असहाय हो गए हैं. कृषि मंत्री को उन्होंने रो-रो कर अपना दुखड़ा सुनाया.