दुमका: जिले के वाणिज्य कर विभाग का एक कर्मी ड्यूटी ज्वाइन करने साइकिल से भागलपुर से दुमका आ गया है. चालक के पद पर काम करना वाला पंकज कुमार का कहना है कि पिछले माह 21 मार्च को वह अपने घर भागलपुर के पीरपैंती गया था.
साइकिल चलाकर पहुंचा कार्यालय
उसके बाद लॉकडाउन लग गया, जिससे वह वापस ड्यूटी पर दुमका नहीं आ सका. दो दिन पहले कार्यालय से सूचना मिली कि मंगलवार को ड्यूटी ज्वाइन करनी है. वाहन उपलब्ध नहीं थे, इसलिए 12 घंटे साइकिल चलाते हुए लगभग 110 किलोमीटर की यात्रा कर वह अपने घर से दुमका कार्यालय आ गया है.
ये भी पढ़ें-SPECIAL: कैसे लड़ेंगे कोरोना से जंग, झारखंड में 93 हजार लोगों पर है एक वेंटिलेटर
अन्य कर्मियों में हड़कंप
पंकज कुमार के साइकिल चलाते हुए भागलपुर के पीरपैंती से दुमका आ जाने से वाणिज्य कर विभाग के अन्य कर्मियों में हड़कंप है. वह सभी चाहते हैं कि उसका स्वास्थ्य जांच होनी चाहिए, ताकि कार्यालय के सभी कर्मी सुरक्षित रहे.