दुमका: जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के सियाखोर गांव में एक महिला की चाकू गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई है. मृतक महिला की पहचान संजय ठाकुर की पत्नी पूनम देवी (39) के रूप में की गई है. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. साथ ही मृतका पूनम देवी के पति के बयान पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है. महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-दुमका में प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी प्रेमिका गिरफ्तार
घटना के वक्त पति घर में नहीं था मौजूदः पुलिस को दिए गए बयान में मृतका पूनम देवी के पति संजय ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग तीन के आसपास वह अपने घर के आंगन में सो रहे थे. थोड़ी देर बाद उनकी नींद खुली तो पत्नी को बोलकर वह शौच के लिए बाहर चला गया. घर से निकलकर उन्होंंने बाहर से ही घर के दरवाजे की कुंडी लगा दी. महज 15 मिनट के बाद जब वह घर वापस आया तो कुंडी खुला हुआ पाया. जब अंदर दाखिल हुए तो देखा कि आंगन में पूनम लहूलुहान पड़ी है. उसके सिर पर दो जगह कटने के निशान हैं.
अस्पताल पहुंचने के थोड़ी देर बाद महिला ने तोड़ा दमः इसके बाद संजय ने आस-पड़ोस के लोगों और परिजनों को मामले की जानकारी दी. लहूलुहान पत्नी को उठाकर वह सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां थोड़ी देर बाद चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पति ने आवेदन में बताया है कि वह इसकी जानकारी अपने सभी सगे-संबंधियों को दे दिया है. संजय ठाकुर ने बताया कि उसकी गांव के किसी व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं है, न ही किसी पर शक है.
हत्या के बाद इलाके में फैली सनसनीः इधर, महिला की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. बहरहाल, स्थानीय लोगों ने जल्द जल्द हत्यारोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि महज 15 मिनट में हत्यारा घर में घुसा और हत्या कर फरार हो गया. लोगों ने आशंका जतायी है कि शायद हत्यारा महिला के पति के घर से निकलने का इंतजार कर रहा होगा और जैसे ही पति निकला उसने घर में घुस कर महिला की हत्या कर दी.
क्या कहते हैं थाना प्रभारीः सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि महिला के पति के ब्यान पर अज्ञात अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हम लोग छानबीन में जुट गए हैं. उन्होंने जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है.