दुमका: जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव में मंगलवार को जहर खाने से एक महिला की मौत हो गई है. महिला की मौत के बाद उसके मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार, सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बाघमारी निवासी राखी देवी की मौत मंगलवार को जहर खाने से हो गई. मायके वालों ने बताया कि राखी की शादी सालभर पहले बाघमारी गांव निवासी रमेश यादव के साथ हुई थी. लेकिन दहेज के लिए राखी को उसके पति रमेश यादव और ससुर दया यादव के साथ पूरे ससुराल वाले मिलकर प्रताड़ित करते थे. इसी क्रम में मंगलवार को ससुराल वालों ने उनकी बेटी को जहर देकर मार डाला. सरैयाहाट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज दिया है.
घटना के बाद सरैयाहाट पहुंचे राखी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को उसके ससुराल वालों ने जहर देकर मारा है. महिला के परिजनों ने बताया कि ससुराल वाले दहेज के लिए राखी देवी को 6 महीना से प्रताड़ित कर रहे थे. बीते कुछ दिनों से दहेज में पीड़िता के ससुराल वाले पलंग, टीवी और गोदरेज की मांग कर रहे थे, जिससे वह परेशान हो चुकी थी. राखी के मायके वालों ने बताया कि उसके पिता एक गरीब किसान हैं और ससुराल वालों की मांग को पूरी नहीं कर सकते थे. इसको लेकर महिला के परिजनों ने सरैयाहाट थाना में ससुराल वालों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.